×

मंगलवार को किसी के लिए शुभ तो किसी के लिए होगा अशुभ, जानें राशिफल

Newstrack
Published on: 1 Aug 2016 4:25 PM IST
मंगलवार को किसी के लिए शुभ तो किसी के लिए होगा अशुभ, जानें राशिफल
X

पं.सागरजी महाराज पं.सागरजी महाराज

लखनऊ: मंगलवार का आपका दिन बहुत लाभदायी है, अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिलने के योग हैं, धनप्राप्ति के लिए दिन शुभ है,, मित्रों से लाभ होगा, परिवारजनों में भी पुत्र, भाई और पत्नी से लाभ होने के संकेत हैं, आज आपको अच्छा खाना पीना नसीब होगा। पं.सागरजी महाराज के अनुसार पढ़ें मंगलवार का राशिफल।

2

मेष: आज का दिन आपके लिए शुभ है, सभी कार्य आपके अनुकूल होंगे, आप तन-मन से स्वस्थ होकर कार्य कर पाएंगे, जिससे कार्य में उत्साह और ऊर्जा अनुभव करेंगे, आज आप पर लक्ष्मीजी की कृपादृष्टि रहेगी, परिवारजनों के साथ आनंद एवं उल्लास में समय बीतेगा, माता से लाभ होने के संकेत हैं।

3

वृष: आज के दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि आज कोई भी अनहोनी हो सकती है, आज होने वाली घटनाओं से आप चिंतित रहेंगे, स्वास्थ्य खराब होने और आंखों में कष्ट होने की संभावना है, स्वजनों और परिवारजनों के विरोध या रूखेपन का सामना करना पड़ेगा, आज शुरू किए गए कार्य अपूर्ण रहेंगे।

4

मिथुन: आज आपका दिन बहुत लाभदायी है, अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिलने के योग हैं, धनप्राप्ति के लिए दिन शुभ है, मित्रों से अचानक हुई मुलाकात आनंददायी रहेगा, मित्रों से लाभ होगा, परिवारजनों में भी पुत्र, भाई एवं पत्नी से लाभ होने के संकेत हैं, आज आपको अच्छा खाना पीना नसीब होगा।

SDC

कर्क: आज का दिन आपके लिए बेहद अनुकूल है, आप आज हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे, नौकरी में आपके उच्च पदाधिकारी खुश रहेंगे, आपके पदोन्नति के योग हैं, उच्च अधिकारियों के साथ महत्व की बातों पर चर्चा होगी, परिवारजनों के साथ मुक्त मन से बातचीत होगी।

23

सिंह: आज आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा, पूर्वनिर्धारित काम की तरफ आपका प्रयास रहेगा, आपका व्यवहार न्यायपूर्ण रहेगा, आज आपके धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में व्यस्त रहने की संभावना बन रही है, धार्मिक प्रवास का आयोजन भी हो सकता है, आपमें आज क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी।

56

कन्या: आज का दिन कोई भी नए कार्य का श्रीगणेश करने के लिए योग्य है, स्वास्थ्य का ध्यान रखने और खासकर बाहर के खाने-पीने से परहेज करें, आज आपमें क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखें, परिवारजनों से उग्र चर्चा के कारण मनमुटाव न हो इसका खास न रखिएगा।

TY

तुला: आज आपका दिन आनंद-प्रमोद में बीतेगा, प्रणय के लिए आज का दिन अच्छा है और प्रियतम की संगत का आनंद मिलेगा, मित्र एवं प्रियजन आपके प्रवास को आनंद से भर देंगे, नए वस्त्रों की खरीदी एवं वस्त्रालंकार के योग हैं, तन-मन की तंदरुस्ती अच्छी रहेगी, मान-सम्मान मिलेगा।

WD

वृश्चिक: आज आपके घर में सुख-शांति और आनंद का माहौल रहेगा, आपका शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा, धन जरूरी वस्तुओं पर ही खर्च होगा, बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा, प्रतिस्पर्धियों तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, दफ्तर में सहकर्मियों से अच्छा सहकार मिलेगा।

OP

धनु: आज आप यात्रा-प्रवास न करें, संतानों के आरोग्य एवं अभ्यास संबंधी चिंता से मन व्याकुल होगा, कार्य में सफलता न मिलने पर आप निराश होंगे, लेकिन क्रोध पर संयम रखिएगा, आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी और मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी।

43

मकर: आज आपकी मन:स्थिति और स्वास्थ्य कुछ अच्छे नहीं हैं, परिवार में क्लेशमय वातावरण से मन खिन्न रहेगा, शरीर में स्फूर्ति एवं प्रफुल्लता का अभाव रहेगा, अपनों से मनमुटाव का प्रसंग खड़ा हो सकता है, छाती में पीड़ा या कोई विकार की संभावना है, निद्रा का अभाव रहेगा।

5

कुंभ: मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे, आपके मन पर छाए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी, घर में बंधु-बांधवों के साथ मिलकर कोई आयोजन करने की संभावना है, उनके साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा, मित्रों और स्वजनों से मुलाकात होगी।

45

मीन: आज आपको व्यय पर संयम रखने की आवश्यकता है, क्रोध और जिह्वा पर संयम रखें, अन्यथा इससे मानसिक दुख पहुंचने की संभावना है, धन के लेन-देन में सावधानी बरतें, आज आपका शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, परिवारजनों के साथ मनमुटाव होने की संभावना ह



Newstrack

Newstrack

Next Story