×

बचपन से ऐसे थे करण इस 'टीजर' में हो गया साफ, कॉफी विद करण’ का अगला सीज़न शुरू

suman
Published on: 19 Sept 2018 7:34 AM IST
बचपन से ऐसे थे करण इस टीजर में हो गया साफ, कॉफी विद करण’ का अगला सीज़न शुरू
X

मुंबईः करण जौहर का बहुचर्चित टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ का अगला सीज़न शुरू होने जा रहा है l इस बार यह उनका छठा संस्करण होगा जिसका प्रोमो जारी कर दिया गया है l करण जौहर कहते है "मैं हर तरह के सवाल पूछना पसंद करूंगा, यदि आप यह मानें कि आपको उनके जवाब पसंद आए'टीजर में दिखाया गया है कि बचपन से ही करण को टेड़े मेड़े सवाल करने की आदत थी।

चाहे उन सवालों से करण को तकलीफ क्यूं न पहुंचे, लेकिन वे हमेशा लोगों से टेढ़े सवाल ही पूछते थे। हालांकि यह कहानी फिक्शन है लेकिन इस तरह से शो में करण के उस रोल को दर्शकों के सामने रखने की कोशिश की गई है जो वह बखूबी निभाते आ रहे हैं।इस शो में अब तक सभी बड़े स्टार आकर बेबाकी से अपने दिल के राज खोल चुके हैं। यही वजह है कि इस शो के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



suman

suman

Next Story