TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आपके घर में भी है लड्डू गोपाल तो भूलकर भी ना करें इन नियमों को अनदेखा

suman
Published on: 22 Dec 2016 11:43 AM IST
आपके घर में भी है लड्डू गोपाल तो भूलकर भी ना करें इन नियमों को अनदेखा
X

लखनऊ: हिंदू धर्म में पूजा और पूजा घर का बहुत महत्व रहता है। साधारणतया हर घर के मंदिर में लड्डू-गोपाल रहते हैं, पर कुछ लोग भगवान को स्थापित करने के नियम का पालन करते हैं बाद में उनके नियमों को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन अगर घर में लड्डू गोपाल है तो इसके अलावा रोजाना के कामों में भी कुछ नियमों को पालन करना जरूरी होता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही नियम जिन्हें बाल गोपाल की पूजा करने से पहले जानना जरूरी है।

आगे की स्लाइडों में पढ़ें बाल गोपाल से जुड़ें नियमों का पालन

* अगर बाल गोपाल आपके मंदिर में हैं तो आपको रोज उन्हें स्नान कराना होगा। इसके अलावा उन्हें रोज माखन मिश्री का भोग लगाना होगा। इसके साथ ही घर में मोर का पंख और श्रीमदगीता पूजा होना चाहिए।

*इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस कमरे में लड्डू गोपाल विराजमान हों यानी जहां उनका मंदिर हो उस कमरे को बंद नहीं करना चाहिए।

आगे की स्लाइडों में पढ़ें बाल गोपाल से जुड़ें नियमों का पालन

*अगर आपको किसी काम से घर से बाहर जाना है तो आपको घर की चाबी बाल गोपाल को सौंप कर जानी चाहिए।

*बालगोपाल को रखने वालों को तामसिक चीजों का त्याग करना चाहिए।

*बालगोपाल का रोजाना स्नान, श्रृंगार, पूजन, अर्चन, भोग, आरती और शयन कराना चाहिए।



\
suman

suman

Next Story