×

लेटेस्ट डिजाइन की इन कारों की कीमत जानकर आप भी लेना चाहेंगे एकबार

suman
Published on: 24 Aug 2018 8:08 PM IST
लेटेस्ट डिजाइन की इन कारों की कीमत जानकर आप भी लेना चाहेंगे एकबार
X

जयपुर:भारत के ऑटो मार्केट में बजट कारों ने अपना दबदबा बना रखा है। वहीं लोगों को भी कम बजट में बेहतर माइलेज वाली कार्स मिल जाती है और कार निर्माता कंपनियां भी लोगों के बजट को ध्यान में रख कर यह कार्स बना रही है। 4 लाख रुपए से कम कीमत की कारों के बारे में लीजिए जानकारी....

हुंडई एवन कंपनी ने इस कार की कीमत 3.45 लाख रुपए रखी है।यह कार मारुति की ऑल्टो को कड़ी टक्कर दे सकती है। कंपनी ने इस कार में 814 सीसी का इंजन दिया है और यह कार 20.3 का माइलेज देती है।

मारुती सुजुकीऑल्टो800 कंपनी की यह कार पेट्रोल और डीजल वेरियंट में लॉन्च हुई है। इस कार का पेट्रोल इंजन 24.7 किलोमीटर का माइलेज देता है और डीजल का 22.7 किलोमीटर का माइलेज देता है।

मारुती ऑल्टो के-10 कंपनी ने इस कार को दो वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल है। इस कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 3.06 लाख रुपए है और साथ ही सीएनजी वर्जन की कीमत 3.82 लाख रुपए है

रेनॉक्वीड रेनॉ ने इस कार की कीमत 3.70 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने इस कार को कंपनी ने बेबी डस्टर का नाम दिया है।

टाटा नैनो टाटा ने इस कार की कीमत 2.1 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने इस कार में 624 सीसी का इंजन दिया है, जो कि 21.9 किलोमीटर का माइलेज देता है।

टाटा टीएगो टाटा ने इस कार की कीमत 3.2 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया है और साथ ही अपने सेगमेंट में सभी कारों को टक्कर दे सकती है।

मारुती एको कंपनी ने इस कार में 1196 सीसी का इंजन दिया है, साथ ही इस कार की कीमत 3.2 लाख रुपए है। यह कार 15.2 किलोमीटर का माइलेज देती है।

स्पार्क की यह कार कंपनी ने इस कार में 995सीसी का इंजन दिया है, साथ ही इस कार की कीमत 3.6 लाख रुपए है। यह कार 16.2 किलोमीटर का माइलेज देती है।कंपनी ने इस कार की कीमत 2.39 लाख रुपए रखी है। साथ ही इस कार में कंपनी ने 800 सीसी का इंजन दिया है और यह कार 25.17 किलोमीटर का माइलेज देती है।



suman

suman

Next Story