TRENDING TAGS :
नहीं मिला है अब तक जीवनसाथी तो ना हो निराश, इन उपायों से पूरी होगी तलाश
जयपुर: चाहे आप जीवन में किसी भी बुलंदी पर पहुंच जाएं। पर एक ना एक दिन हर किसी को शादी के बंधन में बंधना पड़ता है। , लेकिन किसी किसी की किस्मत में कुछ दोष होते हैं जो लाख कोशिशों के बाद भी जोड़िया नहीं बन पाती है।वैसे कहा जाता है कि जोड़ियां तो ऊपर से बनकर आती हैं, सबका जीवनसाथी पहले से ही बन चुका होता है।लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है जब जीवनसाथी तलाशते-तलाशते लोग परेशान हो जाते हैं और एक समय तो ऐसा भी आता है कि ये महसूस होने लगता है कि आपके लिए कोई बनाया ही नहीं गया है।
आगे...
अगर आप भी उन लोगों में है जिनकी अब तक शादी नहीं हुई या जीवनसाथी की तलाश पूरी नहीं हुई तो आप कुछ टोटकों की मदद से अपने साथी तलाश पूरी कर सकते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि अगर कुंडली में कोई ग्रह कमजोर है तो शादी-विवाह में अड़चनें आती है।कुछ उपाय करके आप शादी में हो रही देरी को दूर कर सकते हैं।
आगे...
अगर किसी शादी में अड़चन आरही है तो वो सबसे पहले बृहस्पतिवार के दिन जब स्नान करें तो पानी से भरी बाल्टी में एक चुटकी नमक और हल्दी डालकर स्नान करें।
आगे...
कुंवारी लड़कियां सोलह सोमवार का व्रत रखकर दूध से शिव का अभिषेक करें व बेलपत्र अर्पित करें। इसके साथ ही चंदन से बेलपत्र पर ॐ नम: शिवाय: लिख लें। फिर मां पार्वती का ध्यान करें।
आगे...
जिन लड़कियों की शादी में देरी आ रही है वह अपने बालों को खुला रखें। घर पर कोई भी मेहमान आए तो उसे मीठा खिलाकर विदा करें।
आगे...
जिस किसी भी लड़की की शादी हो रही हो वहां जाएं और उसके मेहंदी की रस्म में जाकर अपने हाथों पर थोड़ी सी मेहंदी दुल्हन से लगवाएं। या फिर किसी दूल्हे के हाथ से भी लगवा सकती हैं।