×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बच्चा चोरी की अफवाह में गूगल इंजीनियर की हत्या, पहले भी हो चुके ऐसे CASE

Charu Khare
Published on: 15 July 2018 12:27 PM IST
बच्चा चोरी की अफवाह में गूगल इंजीनियर की हत्या, पहले भी हो चुके ऐसे CASE
X

लखनऊ: गुजरात, असम, महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में भी मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। यहां के बीदर जिले में शनिवार रात भीड़ ने बच्चा चोर होने के संदेह में गूगल कम्पनी में काम करने वाले एक इंजीनियर की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। जबकि इस घटना में 3 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गये। जिनमें एक कतर का नागरिक भी शामिल है।

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक़ चार लोग शनिवार को अपनी कार से कर्नाटक के बीदर इलाके में घूमने निकले थे वे मुरकी गांव के पास कार रोककर कुछ बच्चों को चॉकलेट बांटने लगे कुछ ही देर में वाट्सएप पर इनके बच्चा चोर होने की अफवाह फैल गई इसके बाद काफी संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए और इन चारों की पिटाई शुरू कर दी

बीदर के एसपी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया लेकिन, तब तक मोम्मद आजम अहमद की जान जा चुकी थी वे गूगल कम्पनी में इंजीनियर थे जख्मी बशीर, मोहम्मद सलमान और अकरम को बीदर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें हैदरबाद रेफर कर दिया गया पुलिस के मुताबिक घटना में घायल हुए मोहम्मद सलमान कतर के नागरिक हैं

पुलिस ने की ये कार्रवाई

बीदर पुलिस के मुताबिक मॉब लिंचिंग के आरोप में मुरकी के 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनमें वाट्सएप पर बच्चा चोरी का अफवाह फैलाने वाला ग्रुप एडमिन भी शामिल है

पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटनाएं

देश के कई हिस्सों में पहले भी बच्चा चोरी के संदेह में लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले सामने आ चुके हैं एक जुलाई 2018 को महाराष्ट्र के धुले जिले में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य होने के संदेह में 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी

वहीं जून 2018 में गुजरात के अहमदाबाद में बच्चा चुराने के शक में भीड़ ने 40 वर्षीय महिला को पीट-पीटकर मार डाला थाइस घटना से कुछ रोज पहले ही असम में भीड़ द्वारा दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया था लोगों को शक था कि दोनों युवक बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह के सदस्य हैं



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story