TRENDING TAGS :
क्या करना चाहिए दिन के इस पहर में, ना भटके परेशानी कभी आस-पास
जयपुर:शास्त्रों में कई ऐसी बातें बताई गयी है जिनको अपनाकर अपने जीवन से कुछ समस्याओं को आने से बचाया जा सकता है है। ऐसी ही कुछ गलतियां जाने अनजाने में सुबह सुबह कर बैठते है और फिर आपका सारा दिन खराब गुजरता है। ऐसी चीज़ें जिन्हें सुबह करने से बचना चाहिए –
शिव की अराधना के लिए उनके नाना रूपों की छवि का स्मरण करते हैं भक्त
*सुबह का वक़्त एकदम शांत होता है और फ्रेश होते हैं इसीलिए तो सभी अच्छे कार्य सुबह शुरू करने के लिए कहा जाता है जैसे योग, ध्यान, वर्जिश, पढाई क्योंकि इस वक्त मन शांत होता है और सारा ध्यान इसी पर लगता है।
सुबह की शुरुआत लड़ाई झगड़े से न करें। सुबह-सुबह बेवजह की उलझन मन में रख कर हम अपना पूरा दिन खराब कर लेते है ऐसा करने से बचना चाहिए। कहते है सुबह अच्छी सब अच्छा इस बात पर वो वाक्य याद आता है जब पूरा दिन खराब जाने पर हम कहते है ना जाने आज किसका मुँह देख कर उठा था। दरअसल यह ही करनी का परिणाम होता है जो पूरा दिन भुगतना पड़ता है।
* सुबह ज्यादा देर तक ना सोये, हो सके तो सूर्य उदय होने से पहले ही बिस्तर त्याग दें ऐसा करने से देवी देवताओं की कृपा बनने लगेगी, जिससें सारें रुके हुए काम जल्दी सें पुरे हो जाएंगे।
* कपल है तो इस बात का अवश्य ध्यान रखे की आगोश में आकर सुबह उठते ही सम्बन्ध बनने की गलती न करें सुबह का वक़्त देवताओं का वक्त होता है उनकी पूजा करने का और माहौल हमेशा पवित्र होना चाहिए यहां तक की सुबह विचार भी पवित्र ही होने चाहिए। सुबह सुबह किसी भी तरह का कामुक विचार अपने मन में ना आने दें।