×

बाल भी बताते हैं स्त्री स्वभाव, इनके प्रकार से जानिए खुद के बारे में

suman
Published on: 6 Aug 2018 4:57 AM GMT
बाल भी बताते हैं स्त्री स्वभाव, इनके प्रकार से जानिए खुद के बारे में
X

जयपुर:सामुद्रिक शास्त्र भारतीय ज्योतिष का एक प्रमुख भाग हैं जिसके अनुसार व्यक्ति की शारीरिक संरचना को देखते हुए उसके स्वभाव का आंकलन किया जाता हैं। इसी श्रेणी में मनुष्य के चेहरे को आकर्षक बनाने वाले बालों से उसके स्वभाव को जान सकते है।

* दो मुंहे बाल , समुद्र शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के सिर में एक रोमकूप में एक बाल होना ही शुभ होता है। ऐसे बाल ही उत्तम होते हैं, लेकिन यदि एक बाल से कई शाखाएं निकली हों, तो ऐसे व्यक्ति का स्वास्थ्य थोड़ा खराब होता है। ऐसे लोग दो विचारधाराओं के मध्य उलझे रहते हैं। किसी निर्णय तक नहीं पहुंच पाते, जिससे उन्हें सफलता नहीं मिलती। लेकिन घबराएं नहीं, सावन के महीने में ऐसा जातक यदि महादेव का जलाभिषेक करें तो सभी तरह के दोष दूर हो जाते हैं।

राजस्थान के इस मंदिर में शिव लिंग नहीं, उनके इस अंग की होती है पूजा

* काले बाल , जिस भी जातक या इंसान के बाल काले होते हैं, वह मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ, कर्मठ, विश्वास करने योग्य एवं उच्च जीवन शक्ति वाले होते हैं तथा जिस इंसान के बाल कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं, वे लोग मानसिक रूप से अपेक्षाकृत कमजोर होते हैं। ऐसे जातकों को अगर कुछ कर गुजरने का मौका मिले तो ये बहुत हद तक सफल हो सकते हैं।

* पतले बाल,जिनके बाल पतले होते हैं, उनका स्वभाव उत्तम होता है। वह व्यक्ति उदार, प्रेमी, दयालु, संकोची तथा संवेदनशील भी होता है। इसके विपरीत मोटे एवं कड़े बालों वाले लोगों में उत्तम स्वास्थ्य एवं उच्च जीवन शक्ति होती हैं। ऐसे बाल वाले जातक अच्छे दोस्त साबित होते हैं।

* सरल, सीधे बाल आत्म संरक्षण, सरल स्वभाव एवं सीधी कार्यप्रणाली के सूचक हैं। यदि बालों में सरलता की अपेक्षा लहरीलापन हो तो ऐसा व्यक्ति विनम्र, सभ्य, कला प्रेमी, सच्चा मित्र एवं दयालु होता है। ऐसे लोग उच्च पदों पर पहुंचते हैं और अपने करीबियों का भी भला करते हैं।

* काले, चिकने, मुलायम व सरल बाल ,ऐसे बाल स्त्रियों को सौभाग्य, सम्पत्ति तथा स्वास्थ्य प्रदान करते हैं। जबकि पीले, लाल, कर्कश, रूखे, छोटे तथा बिखरे बाल वाली स्त्रियां सदैव दु:खी रहती हैं | महिलाओं के बाल जितने अधिक लंबे और काले होंगे, वह उतनी ही भाग्यिवर्धिनी और शुभ रहेगी। ऐसी महिलाएं किसी के भी चित्त को आकर्षक करने वाली और सफल अधिकारी भी बन सकती हैं।

suman

suman

Next Story