×

राशि के अनुसार मां दुर्गा को चढ़ाएं ये प्रसाद, बरसेगी देवी की कृपा अपरंपार

suman
Published on: 5 Oct 2016 11:43 AM IST
राशि के अनुसार मां दुर्गा को चढ़ाएं ये प्रसाद, बरसेगी देवी की कृपा अपरंपार
X

durga5

लखनऊ: अगर नवरात्रि में कुछ भूल चूक हो गई हो तो कोई बात नहीं, अभी नवरात्रि के महत्वपूर्ण उत्तम दिन आने वाले हैं। गुरुवार से पंचमी तिथि शुरू हो रही है। आप अपनी राशि के अनुसार मां के चरण में ये चीजें अर्पित कर सकती है। नवरात्रि मां के श्रीचरण में नौ दिन अलग-अलग ये चीजें अर्पित करने से मां की असीम कृपा भक्तों को मिलती है। इसके अलावा अलग-अलग राशियों के लोगों को भी मां अम्बे की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें राशिके अनुसार नवरात्रि की महत्वपूर्ण तिथियों में क्या चढ़ाएं मां के चरणों में....

hjdl

राशि के अनुसार चढ़ाएं....

मेष: लाल या गाढ़ा गुलाबी वस्त्र, लाल फूल, लाल पेड़ा आदि चढ़ाएं ।

वृष: श्वेत वस्त्र, बतासा, केला, आदिचढ़ाएं ।

मिथुन: हरा वस्त्र, हरे रंग का नैवेद्य, नाशपाती, मोसम्बी आदि चढ़ाएं ।

कर्क: श्वेत वस्त्र, लाचिदाना, मखाना आदि चढ़ाएं ।

सिंह: लाल, गुलाबी वस्त्र, अनार, लाल मिष्ठान, किशमिश आदि चढ़ाएं ।

कन्या: हरा वस्त्र, हरा फल आदि चढ़ाएं ।

तुला: श्वेत वस्त्र, बतासा, केला आदि चढ़ाएं ।

वृश्चिक: लाल या गाढ़ा गुलाबी वस्त्र, लाल फूल, लाल पेड़ा आदि चढ़ाएं ।

धनु: पीला वस्त्र, पीला पेड़ा, हल्दी आदि चढ़ाएं ।

मकर: सलेटी वस्त्र, गहरे रंग की वस्तुएं आदि चढ़ाएं ।

कुंभ: सलेटी रंग का वस्त्र, गहरे रंग की सामग्री आदि चढ़ाएं ।

मीन: पीला या सुनहरा वस्त्र, पीला पेड़ा, पीला फल आदि चढ़ाएं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें तिथि के अनुसार नवरात्रि में क्या चढ़ाएं मां के चरणों में....

durga-mata

मां दुर्गा को चढ़ाएं ये समान: नवरात्र के 4 दिन बीत गए अब अगर कोेई कमी रह गई होतो परेशान ना हो उसे अब भी कर सकते है। दिन के हिसाब से मां को ये चीजें भी अर्पित कर सकते हैं अगर अब तक ना किया होतो अब कर लें। पंचमी से महिषासुरमर्दनी का दिन शुरू हो रहा है।

प्रथम और दूसरे दिन मां को उड़द, हल्दी तिल, शक्कर, लाल-पीली चूड़ियां, गुलाल चढ़ाना चाहिए। जो पहले भी बताया गया है।

तृतीया और चौथे दिन खीर, काजल, लाल वस्त्र, दही, मौसमी फल, सिंदूर, मसूर माता रानी को अर्पित करें।

पंचमी को मां को कमल का पुष्प, बिन्दी चढ़ाएं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें तिथि के अनुसार नवरात्रि में षष्ठी, सप्तमी,अष्टमी और नवमी को क्या चढ़ाएं मां के चरणों में....

durga-pooja

षष्ठी के दिन मां दुर्गा को चुनरी, पताका दुर्वा। चढ़ाना चाहिए।

सप्तमी के दिन अड़हुल पुष्प, बतासा, मौसमी फल, इत्र चढ़ाना चाहिए।

अष्टमी के दिन मां गोरी को पूड़ी, पीले रंग की मिठाई, कमल गट्टा, लाल वस्त्र, चंदन चढ़ाने से खुश होती है।

नवमी के दिन माता सिद्धीदात्री को खीर, श्रृंगार सामग्री, साबूदाना, विविध फल, अक्षत, बतासा चढाएं।



suman

suman

Next Story