TRENDING TAGS :
20 PHOTOS में देखिए, ऐसा है अंदर से सीएम अखिलेश का नया ऑफिस, क्या आपने देखा ?
लखनऊ: कहते हैं कि जहां की आदत पड़ जाए, उससे दूर जाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही शायद महसूस कर रहे होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नए ऑफिस की, जिसका उद्घाटन सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जी ने खुद किया है।
आगे की स्लाइड में देखिए अखिलेश यादव के चेहरे पर उद्घाटन के दौरान खुशी की फोटो
इस नए सीएम ऑफिस का नाम 'लोक भवन' है। बता दें कि जैसा इस ऑफिस का 'लोक भवन' नाम है, ठीक वैसे ही यह भवन भव्य भी है। यह 'लोक भवन' विधान भवन के सामने है।
आगे की स्लाइड में देखिए इस लोक भवन उद्घाटन की फोटोज और जानें इसकी खासियतें
इस मौके पर शिवपाल यादव और आजम खान सहित कई जाने-माने मंत्री भी मौजूद रहे।
आगे की स्लाइड में जानिए 'लोक भवन' के बनने में आई लागत की राशि
खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री के इस नए ऑफिस की लागत में करीब 601 करोड़ रुपयों का खर्चा आया है और अब से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस 600 करोड़ी ऑफिस में बैठकर लोगों से मुलाकात करेंगे।
आगे की स्लाइड में जानिए इस लोक भवन की खूबियां
कहा जा रहा है कि 'लोक भवन' में जितनी ज्यादा खूबियां हैं, उतनी शायद ही किसी और राज्य के सीएम ऑफिस में हों।
आगे की स्लाइड में जानिए कितने ऑफिसर्स बैठ सकते हैं इस भवन में
'लोक भवन' में करीब 1,330 ऑफिसर्स और वर्कर्स के बैठने की व्यवस्था है।
आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन के उद्घाटन की फोटोज
'लोक भवन' के पहले ब्लॉक-ए में बेसमेंट पार्किंग, लाॅन सिक्योरिटी रूम वॉच टावर है।
आगे की स्लाइड में जानिए लोक भवन के ऑडिटोरियम के बारे में
'लोक भवन' के ब्लॉक बी, जिसे सीएम ब्लॉक भी कहा जाता है, उसमें सीएम ऑफिस, मुख्य सचिव का ऑफिस, प्रमुख सचिव नियुक्ति और कार्मिक का ऑफिस, मीडिया सेंटर और 602 सीटों वाला ऑडिटोरियम है। इसी ऑफिस में मुख्यमंत्री सूचना परिसर भी होगा। मुख्य सचिव का ऑफिस प्रथम तल पर होगा।
आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन के ब्लॉक्स के बारे में
'लोक भवन' के सी ब्लॉक में कई विभाग हैं, जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर एवं निवेश, आईडीसी, गृह, प्रमुख सचिव सूचना आदि का ऑफिस हैं।
आगे की स्लाइड में जानिके लोक भवन में बनी पार्किंग के बारे में
इस भवन की खास बात यह है कि इसकी हर पार्किंग बेसमेंट है और भविष्य को सोचकर मैकेनाइज्ड फ्यूचरिस्टिक पार्किंग हैं। इसमें हर गाड़ी के ऊपर एक और गाड़ी खड़ी करने का मैकेनाइज्ड रैंप बना है।
आगे की स्लाइड में जानिए किस मंजिल पर होगा सीएम का ऑफिस
सीएम का ऑफिस ठीक पांचवी मंजिल पर गुंबद के नीचे होगा। पांच गेट वाले इस भवन में एक गेट सिर्फ सीएम के आने के लिए है, जिससे किसी और का प्रवेश वर्जित है।
आगे की स्लाइड में देखिए और क्या हैं लोक भवन की खूबियां
इस ऑफिस में सेंसर बेस्ड फायर प्रिवेंशन सिस्टम से आग से बचाव किया जाएगा और यह रिक्टर स्केल 12 तक के भूकंप को सह सकता है।
आगे की स्लाइड में जानिए किन तकनीकों से लैस होगा लोक भवन
सीएम का यह पूरा कार्यालय वाई-फाई, वीडियो कांफ्रेंसिंग, बीएमएस टेक्निक, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, डिजीसेट से लैस होगा।
आगे की स्लाइड में जानिए कितने टावर हैं इस लोक भवन में
'लोक भवन' में कुल चार गेट है। एक गेट से पास बनवाकर लोग जाएंगे। एक गेट सीएम के लिए आरक्षित है। इसके अलावा भवन की सुरक्षा को लेकर कोई असमंजस की स्थिति नहीं रहे इसके लिए पांच वाच टावर बनाए गये है। जिसमें स्पॉट लाइट की भी व्यवस्था है।
आगे की स्लाइड में जानिए लोक भवन की और भी खूबियों के बारे में
आतंकी खतरे से निपटने के लिए हर प्वाइंट सीसीटीवी कैमरे की नज़र में रहेगा और इसका एक कंट्रोल रूम अलग से होगा। बैगेज एक्स रे, डीएफएमडी, एचएचएमडी के जरिए जहां नज़र रखी जाएगी, वहीं अत्याधुनिक बूम बैरियर के जरिए अनचाहे लोगों का प्रवेश रोका जा सकेगा।
आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन की और भी खूबसूरत फोटोज
आगे की स्लाइड में देखिए उद्घाटन से जुड़ी तस्वीरें
आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन की फोटोज
आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन की और भी फोटोज
आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन की और खूबसूरत फोटो