20 PHOTOS में देखिए, ऐसा है अंदर से सीएम अखिलेश का नया ऑफिस, क्या आपने देखा ?

By
Published on: 3 Oct 2016 11:44 AM GMT
20 PHOTOS में देखिए, ऐसा है अंदर से सीएम अखिलेश का नया ऑफिस, क्या आपने देखा ?
X

cm office

लखनऊ: कहते हैं कि जहां की आदत पड़ जाए, उससे दूर जाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही शायद महसूस कर रहे होंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नए ऑफिस की, जिसका उद्घाटन सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जी ने खुद किया है।

आगे की स्लाइड में देखिए अखिलेश यादव के चेहरे पर उद्घाटन के दौरान खुशी की फोटो

lok bhwan

इस नए सीएम ऑफिस का नाम 'लोक भवन' है। बता दें कि जैसा इस ऑफिस का 'लोक भवन' नाम है, ठीक वैसे ही यह भवन भव्य भी है। यह 'लोक भवन' विधान भवन के सामने है।

आगे की स्लाइड में देखिए इस लोक भवन उद्घाटन की फोटोज और जानें इसकी खासियतें

lok bhwan

इस मौके पर शिवपाल यादव और आजम खान सहित कई जाने-माने मंत्री भी मौजूद रहे।

आगे की स्लाइड में जानिए 'लोक भवन' के बनने में आई लागत की राशि

lok bhwan

खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री के इस नए ऑफिस की लागत में करीब 601 करोड़ रुपयों का खर्चा आया है और अब से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस 600 करोड़ी ऑफिस में बैठकर लोगों से मुलाकात करेंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए इस लोक भवन की खूबियां

cm-new-office-14

कहा जा रहा है कि 'लोक भवन' में जितनी ज्यादा खूबियां हैं, उतनी शायद ही किसी और राज्य के सीएम ऑफिस में हों।

आगे की स्लाइड में जानिए कितने ऑफिसर्स बैठ सकते हैं इस भवन में

lok bhwan

'लोक भवन' में करीब 1,330 ऑफिसर्स और वर्कर्स के बैठने की व्यवस्था है।

आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन के उद्घाटन की फोटोज

lok bhwan

'लोक भवन' के पहले ब्लॉक-ए में बेसमेंट पार्किंग, लाॅन सिक्योरिटी रूम वॉच टावर है।

आगे की स्लाइड में जानिए लोक भवन के ऑडिटोरियम के बारे में

lok bhwan

'लोक भवन' के ब्लॉक बी, जिसे सीएम ब्लॉक भी कहा जाता है, उसमें सीएम ऑफिस, मुख्य सचिव का ऑफिस, प्रमुख सचिव नियुक्ति और कार्मिक का ऑफिस, मीडिया सेंटर और 602 सीटों वाला ऑडिटोरियम है। इसी ऑफिस में मुख्यमंत्री सूचना परिसर भी होगा। मुख्य सचिव का ऑफिस प्रथम तल पर होगा।

आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन के ब्लॉक्स के बारे में

lok bhwan

'लोक भवन' के सी ब्लॉक में कई विभाग हैं, जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर एवं निवेश, आईडीसी, गृह, प्रमुख सचिव सूचना आदि का ऑफिस हैं।

आगे की स्लाइड में जानिके लोक भवन में बनी पार्किंग के बारे में

lok bhwan

इस भवन की खास बात यह है कि इसकी हर पार्किंग बेसमेंट है और भविष्य को सोचकर मैकेनाइज्ड फ्यूचरिस्टिक पार्किंग हैं। इसमें हर गाड़ी के ऊपर एक और गाड़ी खड़ी करने का मैकेनाइज्ड रैंप बना है।

आगे की स्लाइड में जानिए किस मंजिल पर होगा सीएम का ऑफिस

lok bhwan

सीएम का ऑफिस ठीक पांचवी मंजिल पर गुंबद के नीचे होगा। पांच गेट वाले इस भवन में एक गेट सिर्फ सीएम के आने के लिए है, जिससे किसी और का प्रवेश वर्जित है।

आगे की स्लाइड में देखिए और क्या हैं लोक भवन की खूबियां

lok bhwan

इस ऑफिस में सेंसर बेस्ड फायर प्रिवेंशन सिस्टम से आग से बचाव किया जाएगा और यह रिक्टर स्केल 12 तक के भूकंप को सह सकता है।

आगे की स्लाइड में जानिए किन तकनीकों से लैस होगा लोक भवन

lok bhwan

सीएम का यह पूरा कार्यालय वाई-फाई, वीडियो कांफ्रेंसिंग, बीएमएस टेक्निक, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, डिजीसेट से लैस होगा।

आगे की स्लाइड में जानिए कितने टावर हैं इस लोक भवन में

lok bhwan

'लोक भवन' में कुल चार गेट है। एक गेट से पास बनवाकर लोग जाएंगे। एक गेट सीएम के लिए आरक्षित है। इसके अलावा भवन की सुरक्षा को लेकर कोई असमंजस की स्थिति नहीं रहे इसके लिए पांच वाच टावर बनाए गये है। जिसमें स्पॉट लाइट की भी व्यवस्था है।

आगे की स्लाइड में जानिए लोक भवन की और भी खूबियों के बारे में

lok bhwan

आतंकी खतरे से निपटने के लिए हर प्वाइंट सीसीटीवी कैमरे की नज़र में रहेगा और इसका एक कंट्रोल रूम अलग से होगा। बैगेज एक्स रे, डीएफएमडी, एचएचएमडी के जरिए जहां नज़र रखी जाएगी, वहीं अत्याधुनिक बूम बैरियर के जरिए अनचाहे लोगों का प्रवेश रोका जा सकेगा।

आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन की और भी खूबसूरत फोटोज

cm-new-office-11

आगे की स्लाइड में देखिए उद्घाटन से जुड़ी तस्वीरें

cm

आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन की फोटोज

lok bhwan

आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन की और भी फोटोज

lucknow-2

आगे की स्लाइड में देखिए लोक भवन की और खूबसूरत फोटो

new-lokbhanwan

Next Story