×

अब वॉइस कमांड्स से लें फेसबुक - WhatsApp और यू-ट्यूब का मजा , ये है खास फीचर

Anoop Ojha
Published on: 5 July 2018 10:29 AM GMT
अब वॉइस कमांड्स से लें फेसबुक - WhatsApp और यू-ट्यूब का  मजा , ये है खास फीचर
X

लखनऊ: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से मोबाइल सेक्टर में धूम मचाने की तैयारी में है।इसकी एक झलक आज वार्षिक आम सभा (एजीएम) में देखने को मिली। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने मोबाइल फोन यूजर्स को एक के बाद एक कई नई सौगातें दी, जिसमें पुराने यूजर को 501 रूपये में नया जियो फोन देने और नये यूजर्स को 2999 रूपये में फोन देने की बात भी शामिल है। नये फोन को जियो 2 नाम दिया गया है। यूजर्स 15 अगस्त से जियो फोन की बुकिंग कर सकेंगे।

newstrack.com आपको बताने जा रहा है कब और कैसे आप जियो फोन 2 को प्राप्त कर सकते है और क्या है इस फोन की खासियतें।

यह भी पढ़ें .....रिलायंस: जियो गीगा फाइबर, जियो की फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड भी लॉन्च

फोन की बुकिंग के लिए इन बातों का रखे ध्यान

जियो फोन 2 के लिए बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो रहीं है।

यूजर्स फोन की बुकिंग ऑनलाइन और आफलाइन दोनों ही तरीको से कर सकतें है।

ऑनलाइन बुकिंग के लिए My Jio App का इस्तेमाल करना होगा।

जो यूजर्स आफलाइन प्री बुकिंग करना चाहते है वो Jio के स्टोर पर जा सकते है।

आफलाइन प्री फोन बुकिंग के लिए स्टोर पर आधार कार्ड देना कम्पलसरी होगा।

अगर किसी के पास जियो का पुराना छोटा फोन है तो वह उसे एक्सचेंज भी कर सकता है।

पुराने फोन को एक्सचेंज कर नया फोन लेने के लिए उसे 501 रूपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें .....रिलायंस जियो का स्मार्टफोन यूजर्स को गिफ्ट, इन हैंडसेट पर फ्री इंटरनेट

ये है जियो फोन 2 के फीचर

नये फोन पर फेसबुक, वॉट्सऐप और यू-ट्यूब तीनों सर्विसेज यूजर्स के लिए अवेलेबल होंगे।

जियो फोन में 2.4 इंच QVGA TFT डिस्प्ले और ड्यूल-कोर प्रोसेसर है।

KaiOS पर चलने वाले इस 4जी फीचर फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

जियो फोन में जियोटीवी, जियोम्यूजिक और जियोसिनेमा जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं।

डिवाइस में 24 भारतीय भाषाओं और वॉइस कमांड्स जैसे फीचर हैं।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में हेडफोन जैक, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story