×

घर बैठे होना है मालामाल तो अब ATM बनाएगा आपको लखपति,जाने कैसे ?

बढ़ती टेक्नोलॉजी और उभरते बिज़नेस वर्ल्ड में कई ऐसे मौके है जिनसे आप शायद बेखबर हैं।ऐसा ही एक मौका है ATM फ्रैंचाइज़ी लेने का।इंडिया में बढ़ते कैश की वजह से ATM स्पेस की मांग भी बढ़ती जा रही है.ऐसे में ATM फ्रैंचाइज़ी फायदेमंद साबित सकता है।अगर आपके पास स्पेस नहीं है तब भी आप इसके डिस्ट्रीब्यूटर बन कर अच्छी खासी रकम कमा सकते है।

priyankajoshi
Published on: 20 Oct 2016 12:22 PM IST
घर बैठे होना है मालामाल तो अब ATM बनाएगा आपको लखपति,जाने कैसे ?
X

malamal

ATM यानी एनी टाइम मनी ,जो आपके लिए 24x 7 अवेलेबल रहता है ,ताकि आपको जब भी पैसों की ज़रूरत हो आप पैसे निकाल सकें ।मगर ये भी तभी पॉसिबल है जब आपके खाते यानी बैंक अकाउंट में बैलेंस हो।लेकिन क्या आप जानते है ,अकाउंट में बैलेंस ना होने के बाद भी ATM आपकी जेबें भर सकता है।जी हाँ,अब ATM से पैसे निकाल कर मालामाल होने के बावजूद भी कई ऐसे तरीके हैं जिससे ATM आपको पैसेवाला बना सकता है।

बढ़ती टेक्नोलॉजी और उभरते बिज़नेस वर्ल्ड में कई ऐसे मौके है जिनसे आप शायद बेखबर हैं।ऐसा ही एक मौका है ATM फ्रैंचाइज़ी लेने का।इंडिया में बढ़ते कैश की वजह से ATM स्पेस की मांग भी बढ़ती जा रही है.ऐसे में ATM फ्रैंचाइज़ी फायदेमंद साबित सकता है।अगर आपके पास स्पेस नहीं है तब भी आप इसके डिस्ट्रीब्यूटर बन कर अच्छी खासी रकम कमा सकते है।

कैसे करना होगा काम?

सर्वे के मुताबिक इंडिया में एक ATM से तकरीबन 6000 लोगों को काम चलाना पड़ता है.इसी को देखते हुए RBI ने कुछ प्राइवेट कंपनियों को ATM खोलने की परमिशन दे रखी है,मगर वो कंपनियां भी ये काम अकेले नहीं कर सकती हैं इसीलिए डिमांड के मद्देनज़र वो ATM फ्रैंचाइज़ी और डिस्ट्रीब्यूटर बनने का ऑपरचुनिटी दे रही है। इसमें आप ATM की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है या अगर आपके पास जगह मौजूद नहीं है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते है। इसमें आपको हर महीने लगभग एक लाख तक कमाने का मौका मिल सकता है।

आप जानकर हैरान हो जाएंगे की महीने में लाखों कमाने की इस स्कीम में आपको ज़्यादा काम भी नहीं करना होगा।जी हाँ,न तो आपको ATM खरीदने की ज़रूरत है ना कही जाने की।बस फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपको उस ATM की सिक्योरिटी देखनी होगी । बाकी सब वाइट लेवल ATM कंपनी की ज़िम्मेदारी होगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें फ्रैंचाइज़ी के लिए चाहिए कितनी स्पेस...

sapce

फ्रैंचाइज़ी के लिए चाहिए कितनी स्पेस

-एटीएम स्पेस की रिक्वॉयरमेंट उसकी कैटेगरी के आधार पर होती है।

-शॉप इन शॉप ATM के लिए आपको लगभग 25-30 वर्गफुट जमीन की जरूरत होती है।

-मल्टीपल सर्विसेज के लिए अगर आप ATM लगाना चाहते है तो आपको 80-100 वर्गफुट स्पेस की जरूरत है।

-अगर आप फुल स्पेस में एटीएम लगाना चाहते हैं, तो 60-80 वर्गफुट स्पेस की जरुरत होगी।

atm

शुरुआत में करनी होगी इतनी इन्वेस्टमेंट

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में करीब 3.25 लाख की इन्वेस्टमेंट करनी होगी। इसके बाद ATM में मौजूद पैसा ,कैश होल्डिंग और मैनटेनेंस का सारा काम कंपनी करेगी।व्हाइट लेवल एटीएम फ्रेंचाइजी को कंपनियां फीस ट्रांजैक्शन के बेसिस पर देती हैं।अगर एटीएम से हर महीने 7000 ट्रांजैक्शन होते हैं, तो उसमें प्रॉफिट करीब 50 हजार रुपए का होगा। इसी तरह हर महीने 5000 ट्रांजैक्शन पर करीब 30 हजार रुपए का नेट प्रॉफिट होगा। अगर एटीएम से हर महीने 12 हजार ट्रांजैक्शन होते हैं, तो आपको महीने में एक लाख रुपए की कमाई हो जाएगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story