×

नए साल पर करें खरीदारी ,लाएं सुख समृद्धि और करें धन वृद्धि

suman
Published on: 30 Dec 2017 5:46 AM IST
नए साल पर करें खरीदारी ,लाएं सुख समृद्धि और करें धन वृद्धि
X

सहारनपुर : अंकशास्त्र के अनुसार 2018 का कुल योग 2 बनता है जिसका प्रतिनिधित्व चंद्रमा करता है। दूसरे वर्ष का आरंभ भी चंद्रवार अर्थात भगवान शिव के शुभ दिन सोमवार से हो रहा है। यह साल चंद्र के प्रभाव के कारण गत वर्ष की अपेक्षा कई दृष्टियों से ठंडा रहेगा। वर्षा ,बाढ़ व भूकंपों मकी आशंका अधिक रहेगी। जिन लोगांे का जन्म किसी भी महीने में 2,11,20 या 29 तारीखों को हुआ है या 21 जून से 20 जुलाई के मध्य हुआ है या जिनकी बृष या कर्क राशि है, उनके लिए 2018 बोनांजा लाया है।

ज्योतिर्विद् मदन गुप्ता सपाटू के अनुसार ज्योतिषीय दृष्टि से नव वर्ष का शुभारंभ इस वर्ष 5 संयोगों से हो रहा है। पहली जनवरी को पौष एवं शाकंभरी पूर्णिमा रहेगी और सायं 4 बजे तक सर्वार्थ तथा अमृत सिद्धि योग भी रहेंगे। जनवरी मास में ही पंच स्नान पर्व भी होंगे। मकर संक्रांति 14 जनवरी, अमावस्या का स्नान 16 को , वसंत पंचमी 22 तथा 31 को पूर्णिमा स्नान होगा। यही नहीं इस साल ग्रहण भी 5 पड़ रहे हैं।

यह पढ़ें...2018: परिश्रम के बेहतर परिणाम मिलने का साल, खर्च पर लगाएं लगाम

नए साल पर करें खरीदारी

यों तो काफी लोग साल के पहले दिन कोई खर्च करने से घबराते हैं ताकि सारा साल खर्च ही न होता रहे, परंतु सिद्धि योगों में शुभ कार्य हेतु खरीदना लाभदायक रहता है। अतः यदि आप तारा डूबने के कारण विवाह संबंधी वस्तुएं नहीं खरीद रहें हों तो पहली जनवरी , सोमवार के दिन खरीद सकते हैं। इस दिन चांदी, वाहन, गृहपयोगी सामान, बर्तन, विद्युत यंत्र , परिधान, आभूषण आदि निसंकोच खरीद सकते हैं।

नया साल भगवान शिव के दिन सोमवार को मिथुन राशि, मृगशिरा नक्षत्र से आरंभ हो रहा है। इस दिन शनि, सूर्य तथा शुक्र ग्रह धनु राशि में होंगे और गुरु व मंगल तुला में एवं बुध -वृश्चिक राशि में रहेंगे। राहू कर्क तथा केतु मकर में होगे। वृश्चिक, धनु व मकर राशि वाले साढ़सती के प्रभाव में पहले से ही हैं।

नव वर्ष का अनमोल टिप

यदि नए साल ,पहली जनवरी या नए विक्रमी संवत , इस साल -18मार्च , पर बैंक में नया खाता खेाला जाए या पुराने खाते में धन जमा कराया जाए तो धन में निरंतर वृद्धि होती है।इस दिन किया गया कोई भी नया निवश कई गुणा बढ़ जाता है। आप नई बीमा पालिसी, म्युचुअल फंड , सोने आदि में पहले दिन धन लगा सकते हैं। इसके अलावा बैंक या घर के लॉकर में , लाल या पीले कपड़े में 12 साबुत बादाम बांध कर रख दिए जाएं तो भी आभूषणों में वृद्धि होती रहती है और उसमें कभी कमी नहीं आती।यह काफी समय से प्रमाणित प्रयोग हैं जो भारतीय परंपरा , आस्था एवं ज्योतिष का एक भाग हैं। इस दिन लोन एकाउंट में पैसा लौटाएं और किसी को उधार न दें न किसी से लें। फिर देखिए आपके यहां बरकत कैसे नहीं होती !



suman

suman

Next Story