TRENDING TAGS :
इंडेक्स फिंगर छोटी है तो जानिए कैसे है आप,कौन सा छिपा रखा है राज?
जयपुर:हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली की रेखओं के अलावा अंगुलियां भी भविष्य की जानकारी देती है। हथेली की अंगुलियां व्यक्ति की कई गुप्त राज को दर्शाती है। इसके अलावा हथेली की उंगलियों की लंबाई भी आपके बारे में काफी जानकारी देती हैं। उंगलियों के लंबे और छोटे होना स्वभाव के बारे में काफी कुछ बताता है।
25 जून: किसका होगा मुनाफा, किसका घाटा, बताएगा आपका राशिफल
*हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की उंगलियां पतली और लंबी होती है उन लोगों को गुस्सा बहुत आता है और ये लोग थोड़े इमोशनल भी होते हैं।
*मीडियम लंबाई वाली पतली उंगली वाले इंसानों की व्यक्तित्व काफी आकर्षक होती है।ये लोग काफी रोमांटिक भी होते हैं। मोटी और छोटी उंगली वाले लोगों को किसी चीज की परवाह नहीं होती है। ये लोग किसी काम में गंभीर नहीं होते।
*अगर इंडेक्स फिंगर छोटी होती है वो लोग हमेशा पीछे रहते हैं और उन पर लोग हुकुम चलाते हैं। छोटी और पतली उंगली वाले शख्स थोड़े से कंफ्यूज होते हैं।