×

नासमझ है या समझदार, बताएगा आपकी उंगली का आकार

suman
Published on: 7 Sept 2017 4:52 PM IST
नासमझ है या समझदार, बताएगा आपकी उंगली का आकार
X

जयपुर: हस्तरेखानुसार हाथ की रेखाओं के साथ-साथ किसी की उंगली देखकर भी उसका स्वभाव जान सकते है। ज्योतिष में छोटी उंगली भी आपके व्यक्तित्व के बारे में कई राज खोल सकती है। उंगली की बनावट देखकर और अलग-अलग निशान देखकर इन संकेतों के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता हैं।

आगे...

जिन लोगों की उंगली आगे से नुकीली होती है, वे लोग दिमाग से बहुत तेज होते हैं। जिनकी छोटी उंगली सामान्य लंबाई वाली होती है, वे समाज में मान-सम्मान प्राप्त करते हैं। जिसकी छोटी उंगली का अंतिम भाग गोल होता है तो ऐसा व्यक्ति दूरदर्शी होता है।

आगे...

यदि छोटी उंगली सामान्य लंबाई से बहुत छोटी है तो ऐसे लोग नासमझ हो सकते हैं वहीं ऐसे लोग हर काम जल्दबाजी में करते हैं।कहा जाता है कि जिन लोगों की छोटी अधिक लंबी हो ऐसे लोग काफी चतुराई से अपना काम करते है और सफलता प्राप्त करते है।



suman

suman

Next Story