×

सोशल मीडिया पर छाई नेपाल की सब्जीवाली,#tarkariwali' नाम से वायरल हो रही फोटोज

सोशल मीडिया पर इन दिनों नेपाल की एक सब्जीवाली की फोटोज बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही हैं।इन फोटोज में एक खूबसूरत सी लड़की नेपाल की एक मार्केट में सब्जी बेचती नजर आ रही है। लड़की की ये फोटोज #tarkariwali हैशटैग के साथ नेपाल के लोगों तक पहुंच रही हैं।

priyankajoshi
Published on: 2 Nov 2016 7:01 PM IST
सोशल मीडिया पर छाई नेपाल की सब्जीवाली,#tarkariwali  नाम से वायरल हो रही फोटोज
X

tarkari

काठमांडू : सोशल मीडिया पर इन दिनों नेपाल की एक सब्जीवाली की फोटोज बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही हैं।इन फोटोज में एक खूबसूरत सी लड़की नेपाल की एक मार्केट में सब्जी बेचती नजर आ रही है। लड़की की ये फोटोज #tarkariwali हैशटैग के साथ नेपाल के लोगों तक पहुंच रही हैं।

गंडरू पोस्ट नाम की वेबसाइट के मुताबिक, ये फोटोज नेपाल के मशहूर फोटोग्राफर रूपचंद्र महारजन ने ली है। लड़की के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।इन दोनों तस्वीरों में सिर्फ इस लड़की की खूबसूरती ही नहीं बल्कि उसकी मेहनत भी साफ़ झलक रही है।अभी उसकी दो फोटोज ही सामने आई हैं जो गोरखा और चैतवन के बीच बने पुल पर ली गई हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें तारकारीवाली की फोटोज ...

4

murtiyaa



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story