×

नहीं लग रहा किसी काम में मन, ग्रहों की स्थिति है विपरित तो करें इस दिन यह उपाय

suman
Published on: 16 Oct 2017 9:15 AM IST
नहीं लग रहा किसी काम में मन, ग्रहों की स्थिति है विपरित तो करें इस दिन यह उपाय
X

जयपुर:आपका किसी काम में मन नहीं लग रहा है। कुंडली नहीं होने से ग्रहों की स्थिति का भी सही सही पता नहीं चल पा रहा है। बीमारियां पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है और रिश्ते नाते भी खराब हो रहे हैं तो परेशान ना हो,इसके के भी कई निदान है।

यह भी पढ़ें...दीवाली पर कैसा रहेगा ये सप्ताह, बताएगा आपका साप्ताहिक राशिफल

जन्‍मकुंडली ना हो तो भी खराब ग्रहों के बारे में पता किया जा सकता है। व्‍यक्‍ति का जो ग्रह विपरीत होता है उस वक्‍त वैसी ही स्‍थितियां बनने लगती हैं। जैसे, अगर आपको भ्रम होने लगे, छोटी-छोटी सी बात पर मन घबराने लगे, आत्मविश्वास में कमी आ जाए, मित्रों पर भरोसा नहीं रहे। ब्लड प्रेशर की बीमारी हो जाए, जुकाम ठीक न हो या बार-बार होने लगे, आपकी माता की स्‍वास्‍थ्‍य खराब रहने लगे। अकारण भय सताने लगे और किसी एक जगह पर आप टिक कर ना बैठ सकें, छोटी सी बात पर आपको गुस्सा आने लगे तो समझ लें कि आपका चन्द्रमा आपके विपरीत चल रहा है।

इसके लिए हर सोमवार का व्रत रखें शिव-पार्वती की आराधना करें और दूध या खीर का दान करें।

यह भी पढ़ें...DIWALI SPECIAL: करना है दिलों पर राज तो दीवाली पर बनाएं ये लजीज व्यंजन



suman

suman

Next Story