×

छत्तीसगढ़ के नंदन वन में दो शेर आमने सामने, एक ने लगाई दहाड़, दूसरे ने क्लिक की फोटोज

By
Published on: 2 Nov 2016 10:24 AM IST
छत्तीसगढ़ के नंदन वन में दो शेर आमने सामने, एक ने लगाई दहाड़, दूसरे ने क्लिक की फोटोज
X

छत्तीसगढ़ के नंदन वन में दो शेर आमने सामने, एक ने लगाई दहाड़, दूसरे ने क्लिक की फोटोज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नंदन वन में जब दो शेर आमने सामने आए तो नजारा बेहद दिलचस्प हो गया। पिंजड़े के अंदर का शेर टकटकी लगाए बाहर खड़े शेर को गौर से देख रहा था। अचानक उसने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए दहाड़ लगाई। वहीं बाहर खड़े दूसरे शेर ने इस मौके को कैमरे में कैद कर लिया। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नंदन वन में जंगल सफारी के दौरान वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में हाथ आजमाया।

सोशल मीडिया पर डाली गईं इन तस्वीरों में पीएम मोदी के सामने एक शेर खड़ा है और वह अपने कैमरे से उसकी अलग अलग एंगल से तस्वीरें लेने में मशगूल दिख रहे हैं।

आगे की स्‍लाइड में देखें पीएम मोदी ने कैमरे में कैद की फोटोज...

modi-and-lion

modi-and-lion-jpg1

modi-and-lion-jpg3

modi-and-lion-jpg4

modi-and-lion-jpg5



Next Story