×

देखिए मिस इंडिया रह चुकी इस एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें, जल्द ही इस फिल्म में आएंगी नजर

suman
Published on: 11 Jan 2018 9:13 AM IST
देखिए मिस इंडिया रह चुकी इस एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें, जल्द ही इस फिल्म में आएंगी नजर
X

मुंबई: मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा हाल ही में बांद्रा में स्पॉट हुईं। पूजा जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म 'अय्यारी' में नजर आने वाली हैं। साल 2009 में पूजा ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। अय्यारी' से पहले पूजा 'फैशन' और 'हीरोइन' में स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दी थीं। पूजा ने इस दौरान कलरफुल ड्रेस पहनी हुई थी। जिसमें वो काफी कूल लग रही थीं।

यह पढ़ें...मल्लिका शेरावत ने ट्वीट कर निकाल गुस्सा, कहा-प्लीज गलत अफवाह न फैलाएं

पूजा की मां सिंगल मदर हैं। पूजा के परिवार में उनकी एक बहन भी हैंफैंस को उनकी फिल्म का काफी समय से इंतजार थापूजा ने इससे पहले 'कमांडो' और 'दिस इज टू मच' में लीड रोल निभाया थाइसके साथ ही पूजा ने तमिल फिल्म और एक अंग्रेजी डॉक्यूमेंट्री में भी काम किया है.



suman

suman

Next Story