×

वीडियो से हटकर प्रिया की लेटेस्ट फोटोज,एक बार फिर रेड ड्रेस में देख उड़ेंगे होश

suman
Published on: 16 Feb 2018 11:19 AM IST
वीडियो से हटकर प्रिया की लेटेस्ट फोटोज,एक बार फिर रेड ड्रेस में देख उड़ेंगे होश
X

तिरुवनंतपुरम: प्रिया की आंख मारने की उनकी दिलफरेब अदा और शरारत भरी मुस्कान पर भले ही पूरा देश फिदा हो गया हो, इंटरनेट की नई सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर को उम्मीद है कि वह अभिनय के क्षेत्र में भी नाम कमाएंगी।

फिल्म ‘ओरू अदार लव’ (शानदार प्रेम कहानी) के गीत ‘मनि मनिक्य मलाराया पूवी’ में 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा प्रिया की अदा ने उन्हें देश भर में मशहूर कर दिया। प्रिया का सपना है कि वह बॉलीवुड में एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर पहचानी जाए।

प्रिया के अभी तक दो वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं और दोनों ही खूब वायरल भी हुए हैं। लेकिन हाल ही में प्रिया की कुछ तस्वीरें एक इवेंट से आई हैं जिसमें वो रेड ड्रेसअप में नज़र आ रही हैं। तस्वीरें दिखाने से पहले आपको खास ख़बर बता दें कि, प्रिया इस साल सनी लियोन से ज्यादा गूगल पर सर्च की गई हैं।

suman

suman

Next Story