TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राधा रानी के इन नामों के स्मरण से बनते हैं सबके स्नेह के पात्र

suman
Published on: 5 Oct 2017 10:56 AM IST
राधा रानी के इन नामों के स्मरण से बनते हैं सबके स्नेह के पात्र
X

जयपुर: भगवान के नाम में इतनी शक्ति है कि बस स्मरण से जीवन सफल हो जाता है। वैसे तो किसी भी देवी-देवता का नाम लें हर इच्छा पूरी होती है। लेकिन जब प्रेम त्याग की मूरत राधा रानी का नाम लेते है तो जीवन में सच्चे प्रेम का संचार होता है। जीवन में सुख, प्रेम और शांति का वरदान मिलता है। धन और संपत्ति तो आती जाती है जीवन में सबसे जरूरी है प्रेम और शांति श्री राधा जी के यह नाम जीवन को बनाते हैं शांत और सुखमयी...

मृदुल भाषिणी राधा ! राधा !!

सौंदर्य राषिणी राधा ! राधा !!

परम् पुनीता राधा ! राधा !!

नित्य नवनीता राधा ! राधा !!

रास विलासिनी राधा ! राधा !!

दिव्य सुवासिनी राधा ! राधा !!

नवल किशोरी राधा ! राधा !!

अति ही भोरी राधा ! राधा !!

कंचनवर्णी राधा ! राधा !!

नित्य सुखकरणी राधा ! राधा !!

सुभग भामिनी राधा ! राधा !!

जगत स्वामिनी राधा ! राधा !!

कृष्ण आनन्दिनी राधा ! राधा !!

आनंद कन्दिनी राधा ! राधा !!

प्रेम मूर्ति राधा ! राधा !!

रस आपूर्ति राधा ! राधा !!

नवल ब्रजेश्वरी राधा ! राधा !!

नित्य रासेश्वरी राधा ! राधा !!

कोमल अंगिनी राधा ! राधा !!

कृष्ण संगिनी राधा ! राधा !!

कृपा वर्षिणी राधा ! राधा !!

परम् हर्षिणी राधा ! राधा !!

सिंधु स्वरूपा राधा ! राधा !!

परम् अनूपा राधा ! राधा !!

परम् हितकारी राधा ! राधा !!

कृष्ण सुखकारी राधा ! राधा !!

निकुंज स्वामिनी राधा ! राधा !!

नवल भामिनी राधा ! राधा !!

रास रासेश्वरी राधा ! राधा !!

स्वयं परमेश्वरी राधा ! राधा !!

सकल गुणीता राधा ! राधा !!

रसिकिनी पुनीता राधा ! राधा !!

कर जोरि वन्दन करूं मैं_

नित नित करूं प्रणाम_

रसना से गाती/गाता रहूं_

श्री राधा राधा नाम !! जो भी श्रद्धापूर्वक राधा जी के नाम का लेता है वह प्रभु की गोद मै बैठ कर उनका स्नेह पाता है। ब्रह्मवैवर्त पुराण में स्वयं श्री हरि विष्णु जी ने कहा है कि जो व्यक्ति अनजाने में भी राधा कहता है उसके आगे वे सुदर्शन चक्र लेकर चलता हैं। उसके पीछे स्वयं शिव जी उनका त्रिशूल लेकर चलते हैं। उसके दाईं ओर इंद्र वज्र लेकर चलते हैं और बाईं तरफ वरुण देव छत्र लेकर चलते हैं।



\
suman

suman

Next Story