×

PHOTOS: नवाबों की नगरी पहुंची TV की खूबसूरत वैम्प रितु, टिकीं सबकी नजरें

By
Published on: 29 Aug 2017 4:38 PM IST
PHOTOS: नवाबों की नगरी पहुंची TV की खूबसूरत वैम्प रितु, टिकीं सबकी नजरें
X

मुंबई: स्टार प्लस पर आने वाले टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' की वापसी के बाद लोग उससे जुड़ी हर अपडेट रखना चाहते हैं। याद दिला दें कि यह वही सीरियल है, जिसमें ख़ुशी कुमारी गुप्ता और अरनव सिंह रायजादा की तीखी और प्यार भरी नोंक-झोंक दिखाई जाती थी और अब इसका तीसरा सीजन आ रहा है। 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के सीजन 3 में सनाया ईरानी तो नहीं हैं, लेकिन सबके चहेते अद्वय यानी बरुन सोबती नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: OMG! बरुण सोबती की तारीफ में शिवानी ने ऐसा क्या बोल दिया

डेली सोप 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जिनमें जल्द ही एक नया ट्विस्ट आने वाला है। वह कोई और नहीं इंद्राणी के रोल में रितु शिवपुरी हैं। रितु शिवपुरी का रोल निगेटिव है, जो कि आए दिन अद्वय की वाइफ चांदनी के खिलाफ कोई न कोई षड्यंत्र रचती रहती है। 'इस प्यार को क्या नाम दूं' की खूबसूरत वैम्प जब नवाबों की नगरी लखनऊ पहुंची, तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया।

यह भी पढ़ें: टीवी को मिला सबसे हॉट एंटी- हीरो, अपने शो को प्रमोट करने राजधानी पहुंचे बरुण सोबती

आगे की स्लाइड में देखिए इस हसीना की खूबसूरत तस्वीरें

ritu-shivpuri

आगे की स्लाइड में देखिए इस हसीना की और भी खूबसूरत तस्वीरें

ritu-shivpuri

आगे की स्लाइड में देखिए इस हसीना की और भी खूबसूरत तस्वीरें

ritu-shivpuri

आगे की स्लाइड में देखिए इस हसीना की और भी खूबसूरत तस्वीरें

ritu-shivpuri

आगे की स्लाइड में देखिए इस हसीना की और भी खूबसूरत तस्वीरें

ritu-shivpuri

आगे की स्लाइड में देखिए इस हसीना की और भी खूबसूरत तस्वीरें

ritu-shivpuri

Next Story