×

PHOTOS: साथी युवा महोत्सव में छाया 'नोटबंदी' का विषय, रंगोली में उठी हक की मांग

By
Published on: 2 Dec 2016 12:27 PM GMT
PHOTOS: साथी युवा महोत्सव में छाया नोटबंदी का विषय, रंगोली में उठी हक की मांग
X

Students' Federation of India

लखनऊ: 'आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल हमें' जैसे ही यह गाना युवा महोत्सव में भाग लेने वाली स्टूडेंट ने गाना शुरू किया, तो पूरा का पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक गाने गाए। जिनमें किसी ने 'जो भेजी थी दुआ' तो किसी ने 'लग जा गले' जैसे गाने गाकर सबका मन मोह लिया। मौका था लखनऊ यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय साथी युवा महोत्सव का। जहां न केवल लखनऊ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया बल्कि आईटी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, गुरुनानक कॉलेज, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज सहित और कॉलेजेस के स्टूडेंट्स ने भी पार्टिसिपेट किया।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के ए पी सेन हॉल में यह युवा महोत्सव स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से आयोजित किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स के टैलेंट को सबके सामने लाने का प्रयास किया गया। इस युवा महोत्सव में स्टूडेंट्स के लिए मेहंदी, फिल्म रिव्यु, फेस पेंटिंग, सोलो एक्टिंग, सोलो सिंगिंग, कोलाज मेकिंग, डिबेट और भी कई कॉम्पटीशन रखे गए। जिसमें कई स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कविता लेखन में स्टूडेंट्स को 'नोटबंदी' का टॉपिक दिया गया।

आगे की स्लाइड में देखिए इस युवा महोत्सव की अट्रैक्टिव तस्वीरें

sfi11

आगे की स्लाइड में देखिए फेस कॉम्पटीशन की झलक

sfi9

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे दिखा रंगोली का हुनर

sfi10

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे फेस पेंटिंग में की स्टूडेंट्स ने मस्ती

sfi7

आगे की स्लाइड में देखिए स्टूडेंट्स का रंगोली में हुनर

sfi6

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे स्टूडेंट्स ने मेहंदी में आजमाया अपना टैलेंट

sfi1

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे रंगोली में दिखाई दे गया मोर

sfi12

आगे की स्लाइड में देखिए फेस पेंटिंग के हुनर की झलक

sfi4

आगे की स्लाइड में देखिए युवा महोत्सव में कैसे उमड़ी स्टूडेंट्स की भीड़

Students' Federation of India

Next Story