
मुजफ्फरनगर: सावन का महीना भोले बाबा का महीना है। इसमें भक्त अपनी शक्ति और भक्ति से बाबा की कृपा प्राप्त करने में लगे रहते है। भक्त सावन में कावड़ के साथ बाबा के दर्शन करते है। इस सावन भी भक्तों की कावड़ यात्रा पूरे जोरों पर है। इस कावड़ यात्रा में जहां शिवभक्त अपने आराध्य भोलेनाथ की भक्ति में रंगे हुए है तो वही ज्यादातर कावड़ के साथ तिरंगे को लेकर भी शिवभक्त चल रहे है।
जब गुरुवार को मुजफ्फरनगर में 101 फुट लम्बे तिरंगे की कावड़ लेकर शिवभक्त पहुंचे तो इस तिरंगी कावड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। शिवभक्तों ने इतनी लंबी कावड़ यात्रा को देशभक्ति से प्रेरित बताया है और जनता को संदेश दिया है कि जितनी श्रद्धा देवी-देवताओं के लिए है उतनी देश के लिए भी होनी चाहिए।
शिवभक्तों ने कहा कि हम सब के लिए पहले राष्ट्र है फिर धर्म। अगर हम देशभक्त होंगे तो धार्मिक भी होंगे। तभी हमारा देश आतंकवाद से लड़ सकता है।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App