TRENDING TAGS :
SC के फैसले से ग्राहकों की बल्ले बल्ले! कल से बाजार में नहीं बिकेंगे BS-III के वाहन, भारी छूट पर आज हो रही बिक्री
अक्सर ये देखने में आता है कि त्योहार के सीजन में दो पहिया बनाने वाली कंपनियां बिक्रेताओं के लिए बढ़े डिसकाउंट का आफर ले कर आती हैं। लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने भारत स्टेज
लखनऊ : अक्सर ये देखने में आता है कि त्योहार के सीजन में दो पहिया बनाने वाली कंपनियां बिक्रेताओं के लिए बढ़े डिसकाउंट का आफर ले कर आती हैं। लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने भारत स्टेज 111( बीएस.111) वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर कल 1 अप्रैल से रोक लगा दी है जिससे दो पहिया वाहनों के लिए बडे छूट का मोसम आ गया है ।
अब तक ये होता रहा है कि त्योहारी सीजन में बडे पैमाने पर दो पहिया वाहनों की बिक्री हुआ करती है । खरीददारों को उस कीमत पर दो पहिया वाहन मिल जाया करते थे जिसकी वो कल्पना भी नहीं किया करते थे ।
ये भी पढ़ें ...SC का बड़ा फैसला: 1 अप्रैल से नहीं बिकेंगे BS-III के वाहन, जानिए कुया है BS-III
सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर न्यूज ट्रैक ने स्टार यामाहा के लखनऊ कार्यालय में बात की । उनके अधिकारियों का कहना है कि ये दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों के लिए बडा धक्का है। इससे इसके बाजार पर असर पडेगा । उनका कहना है कि यामाहा मोटरसायकिल की बिक्री में 8 से 9 हजार तक छूट दी जा रही है । इसकी बिक्री बस आज तक ही हो सकती है।
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक बीएस 3 की कंपनियों को पहले ही अवगत करा दिया गया था कि 1 अप्रैल से इसकी बिक्री ओर रजिस्ट्रेशन पर रोक लग जाएगी लेकिन कंपनियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
इसीतरह एक्टिवा स्कूटर पर भी छूट 14 से 15 हजार रूपए हे लेकिन ये सिर्फ आज तक के लिए ही है क्योंकि कल से बीएस111 दो पहिया वाहनों की बिक्री पर रोक लग जाएगी ।
-बीएस 3 वाहनों की बिक्री की मियाद आज खत्म हो रही है। ऐसे में कंपनियां विभिन्न मॉडलों पर बड़े डिस्काउंट्स ऑफर कर रही हैं।
-इसके चलते शोरूम्स में खरीदारों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
-बंपर छूट लेने के लिए लोगों का यह क्रेज दूसरे शहरों में भी देखा जा रहा है।