×

VIDEO: SRK ने शेयर किया गौरी का नया ऑफिस, लिखा कुछ ऐसा कि मिले 34 लाख व्यूज

suman
Published on: 13 Oct 2017 4:55 PM IST
VIDEO: SRK ने शेयर किया गौरी का नया ऑफिस, लिखा कुछ ऐसा कि मिले 34 लाख व्यूज
X

मुंबई: किंग शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने कई सेलेब्स के घर और आफिस को डिजाइन किया है। अब खुद शाहरुख ने वाइफ गौरी के नए ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इसके साथ ही शाहरुख ने कैप्शन लिखा है- किसी भी स्थान पर जाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। डिजाइन और दृढ़ता के लिए आपका जुनून काबिले तारी है गौरी खान।

गौरी का फ्लैगशिप स्टोर है। शाहरुख के अलावा गौरी और करन जौहर ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है। महज कुछ घंटों में ही इसे 34 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में करन जौहर ने भी अपनी आवाज दी है। इसमें करन कहते हैं- गौरी खान डिजाइन्स,कहाँ रिक्त स्थान, मिलो कल्पना (Where Spaces, Meet Imagination.)।



suman

suman

Next Story