×

महिला शिक्षामित्रों ने कराया मुंडन, सरकार के खिलाफ जारी है हल्ला बोल

Charu Khare
Published on: 25 July 2018 12:48 PM IST
महिला शिक्षामित्रों ने कराया मुंडन, सरकार के खिलाफ जारी है हल्ला बोल
X

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आज यानी बुधवार की सुबह प्रदेश की सैकड़ों शिक्षामित्र महिलाओं ने मुंडन करवाया। बता दें कि पिछले साल 25 जुलाई को शिक्षामित्रों के समायोजन को रोकने के बाद से कई शिक्षामित्र डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। इसमें अब तक 704 शिक्षामित्रों अपनी जान गंवा चुके हैं।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

ऐसे में आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र असोसिएशन की अध्यक्ष उमा देवी ने बीते 17 जुलाई को ईको गार्डन परिसर में सरकारी नीतियों के विरोध और मृतक शिक्षामित्रों की आत्मा की शांति हेतु सामूहिक तर्पण और मुंडन अनुष्ठान की बात कही थी।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

इसी के मद्देनजर आज सैकड़ों शिक्षामित्र एक बार फिर से सड़क पर उतर आये और ईको गार्डन में महिलाओं ने अपना मुंडन करवा लिया। इनका कहना है कि, ‘अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी तो वे लोग उनके खिलाफ हल्ला बोलेंगे साथ ही शहीद स्मारक मार्ग पर हवन भी करेंगे।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

यह है मांग

विरोध पर अड़े इन शिक्षामित्रों की मांग है कि, आरटीई ऐक्ट 2009 के तहत 1,24,000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्णशिक्षक का वेतनमान दिया जाए।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

गौरतलब है कि, मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षामित्र पहले भी कई बार आन्दोलन कर चुके हैं।

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

फोटो क्रेडिट : आशुतोष त्रिपाठी

Charu Khare

Charu Khare

Next Story