×

शिवपाल के लिए इटावा में समर्थकों ने किया हाईवे जाम, आगरा में आत्मदाह का प्रयास

By
Published on: 16 Sept 2016 3:38 PM IST
शिवपाल के लिए इटावा में समर्थकों ने किया हाईवे जाम, आगरा में आत्मदाह का प्रयास
X

itawah

इटावा: देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे में हो रही उठा-पटक का असर सपा कार्यकर्ताओं में जमकर देखने को मिल रहा है। इटावा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सपा के कुछ कार्यकर्ता शिवपाल यादव का समर्थन कर रहे हैं। आगरा में तो एक समर्थक ने आत्मदाह का भी प्रयास किया। सपा सुप्रीमो का गढ़ कहे जाने वाले करहल में शिवपाल सिंह यादव के समर्थकों का हंगामा लगातार जारी है। इतना ही नहीं वहां प्रोफेसर रामगोपाल यादव हाय-हाय के नारे भी लग रहे हैं।

shivpal supporter

मुख्य नत्थू सिंह यादव चौराहे पर शिवपाल समर्थकों ने लगाया जाम। हंगामे और जुलूस निकलने की वजह से बाजार भी बंद हैं। कुछ समर्थकों ने सीएम अखिलेश यादव के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को सीएम बनाने की मांग की।

आगे की स्लाइड में देखिए सपा कार्यकर्त्ता क्या कर रहे हंगामा

itawah

बता दें कि शिवपाल यादव के विधान सभा क्षेत्र जसवन्तनगर में हजारों समर्थकों ने बाजार बंद कराकर एन एच टू पर जाम लगा दिया और अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर की। नारेबाजी इतना ही नहीं शिवपाल के समर्थकों ने राम गोपाल को बर्खास्त की मांग भी की।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे मचा रहे हंगामा

itava2

खबरों के अनुसार इटावा में शास्त्री चौराहे पर समर्थकों ने जाम लगा दिया।

आगे की स्लाइड में देखिए इस हंगामे की और तस्वीरें

itava5

छोटे-छोटे कस्बों में शिवपाल समर्थकों ने बसरेहर में भी जाम लगाया।

आगे की स्लाइड में देखिए हंगामे की और भी तस्वीरें

itava4

आगे की स्लाइड में देखिए हंगामे की और भी तस्वीरें

itava1



Next Story