TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिवरात्रि स्पेशल: पाना है सुंदर पत्नी का साथ तो इस पुष्प से करें शिव का श्रृंगार

suman
Published on: 18 Feb 2017 10:55 AM IST
शिवरात्रि स्पेशल: पाना है सुंदर पत्नी का साथ तो इस पुष्प से करें शिव का श्रृंगार
X

लखनऊ: आने वाली 24 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। भगवान शंकर को प्रकृति से बेहद प्रेम रहा है। यही कारण है कि उनकी पूजा के दौरान बिल्व पत्र, शमी पत्र के अलावा धतूरा आदि अर्पित किए जाते हैं। शिव जी को पुष्पों से भी बेहद लगाव है। वह कई तरह के पुष्पों को पसंद करते हैं। यदि इन पुष्पों का चयन कर हम पूजा अर्चना करें तो हमारी न केवल मनोकामना पूर्ण होगी, बल्कि पुष्पों के आधार पर हम इच्छित फल की प्राप्ति होती है। ऐसा ही एक पुष्प है, बेला का। बेला का पुष्प भगवान शंकर को अर्पित करने से मनुष्य को सुंदर और मनवांछित पत्नी की प्राप्ति होती है। इस समय शादी का सीजन का भी है, इसलिए जिन युवकों की शादी है, वह अभी से ही भगवान शंकर की अराधना शुरु कर दें।

आगे पढ़े...

जानें भोले भंडारी को किस फूल को चढ़ाने से क्या मिलेगा....

*धतुरे के पुष्प शिव को अर्पित करने से संतान की प्राप्ति होती है।

*आंकड़े के फूल अर्पण करने से लंबी आयु की प्राप्ति होती है।

*एक लाख बिल्वपत्र से हर इच्छित वस्तु की प्राप्ति होती है।

*जपाकुसुम से शत्रु का नाश होता है।

*बेला से सुंदर सुयोग्य पत्नी की प्राप्ति होती है।

*हरसिंगार से सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है।

*शमी पत्र व शमी के फूल से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

*शमी पत्र व शमी के फूल से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

*शंखपुष्प से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

*शंखपुष्प से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

*केवड़ा के पुष्प शिव पूजन में निषेध है

suman

suman

Next Story