×

श्राद्ध के दिनों में ना करें जमीन में उगी सब्जी का उपयोग, नहीं तो लगेंगे दोष

suman
Published on: 17 Sept 2016 12:28 PM IST
श्राद्ध के दिनों में ना करें जमीन में उगी सब्जी का उपयोग, नहीं तो लगेंगे दोष
X

लखनऊ: श्राद्ध के दिनों में लहसुन, प्याज रहित सात्विक भोजन घर की रसोई में बनना चाहिए, जिसमें उड़द की दाल, बड़े, चावल, दूध-घी से बने पकवान, खीर, मौसमी सब्जी जो बेल पर लगती है, जैसे- तोरई, लौकी, सीताफल, भिण्डी, कच्चे केले की सब्जी आदि ही भोजन मे मान्य है।

आलू, मूली, बैंगन, अरबी तथा जमीन के नीचे पैदा होने वाली सब्जियां पितरो को नहीं चढ़ती हैं। श्राद्ध के लिए तैयार भोजन की तीन-तीन आहुतियों और तीन-तीन चावल के पिण्ड तैयार करने के बाद 'प्रेतमंजरी' के मंत्रोच्चार के बाद ज्ञात और अज्ञात पितरों को नाम और राशि से सम्बोधित करके आमंत्रित किया जाता है।

कुशा के आसन में बिठाकर गंगाजल से स्नान कराकर तिल,जौ और सफ़ेद रंग के फूल और चन्दन आदि समर्पित करके चावल या जौ के आटे का पिण्ड आदि समर्पित किया जाता है। फिर उनके नाम का नैवेद्ध रखा जाता है।



suman

suman

Next Story