×

दीवाली के दिन करें यह खास उपाय, बढ़ेगी घर में सुख-समृद्धि

suman
Published on: 16 Oct 2017 4:54 AM GMT
दीवाली के दिन करें यह खास उपाय, बढ़ेगी घर में सुख-समृद्धि
X

जयपुर:दीवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन की गई लक्ष्मी पूजा से घर की गरीबी दूर होती है और घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। दीवाली पर मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए मेन गेट की साफ-सफाई से लेकर दरवाजे को सजाने का ध्यान रखा जाता है। इस दिन कुछ उपाय कर सकते है। जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे।

अपने दरवाजे के बाहर दाईं तरफ पानी में फूल भरकर रखें दीवाली पर इस दिन ऐसा करने से आपके जीवन में सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें...इस लक्ष्मी स्तोत्र की आराधना से इंद्र ने पाया था खोया राज्य, आप करें इसका नित्य पाठ

दीवाली के दिन शमी का पौधा लगाएं औऱ रोज इसमें पानी अर्पित करें। इससे लक्ष्मी मां आपके खुश रहेंगी। रात मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गोमती चक्र की पूजा करें। दीवाली के दिन महालक्ष्मी यंत्र का पूजन कर विधि-विधान पूर्वक इसकी स्थापना करें। यह यंत्र धन वृद्धि के लिए अधिक उपयोगी माना गया है।

दीवाली की सुबह स्नान आदि कामों से निपट कर किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं।

suman

suman

Next Story