×

SEE PICS: कजिन की शादी एंज्वॉय कर रही सुहाना की न्यूड मेकअप में हॉट अंदाज

suman
Published on: 4 Jan 2018 7:16 AM IST
SEE PICS: कजिन की शादी एंज्वॉय कर रही सुहाना की न्यूड मेकअप में हॉट अंदाज
X

मुंबई: शाहरुख खान की बेटी सुहाना हमेशा ही अपने हॉट अंदाज को लेकर सुर्खियों में रही है।17 साल की सुहाना के फैन क्लब ने एक वेडिंग में पहुंची सुहाना की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।कुछ तस्वीरें में वह बेहद हॉट लग रही है। इस दौरान सुहाना अपनी कजिन की शादी में एंजॉय कर रही है।

अपने लुक में उन्होंने ओपन हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप से चार चांद लगाए।शादी की इन तस्वीरों ने इस वक्त सोशल मीडिया पर कहर ढाहया हुआ है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शादी दिल्ली में थी और अपने हॉट अंदाज से सूहाना ने दिल्ली के टैम्प्रेचर को काफी बढ़ा दिया है।



suman

suman

Next Story