इस मंदिर में होती है 20 हजार चूहों की पूजा, मिलता है जूठा प्रसाद

shalini
Published on: 30 May 2016 10:02 AM GMT
इस मंदिर में होती है 20 हजार चूहों की पूजा, मिलता है जूठा प्रसाद
X

[nextpage title="NEXT" ]

karni mata mandir करनी माता मंदिर, बीकानेर

राजस्‍थान: आजकल चूहा देखते ही लोग उसे मारने के लिए बाजार से दवाई ले आते हैं। या फिर उसे घरों से उसे भगाने के पीछे पड़ जाहे हैं। वहीं हमारे ही देश में एक ऐसा मंदिर भी है, जहां लगभग 20,000 चूहे देखने को मिल जाएंगे। हम बात कर रहे हैं मां करनी माता मंदिर की, जो कि राजस्‍थान के बीकानेर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर देशनोक गांव की सीमा में स्थित है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए मंदिर के बारे में और भी इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

karni-mata2

कहते हैं कि इस मंदिर को चूहे वाला मंदिर

इस मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। करनी देवी साक्षात मां जगदम्बा की अवतार थीं। अब से लगभग साढ़े छह सौ वर्ष पूर्व जिस स्थान पर यह भव्य मंदिर है, वहां एक गुफा में रह कर मां अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना किया करती थीं। यह गुफा आज भी मंदिर परिसर में स्थित है। कहते हैं कि करनी माता 151 वर्ष जिन्दा रहकर 23 मार्च 1538 को ज्योतिर्लिन हुई थी। उनके ज्योतिर्लिन होने के बाद भक्तों ने उनकी मूर्ति की स्थापना कर के उनकी पूजा शुरू कर दी। जो कि तब से अब तक निरंतर जारी है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए मंदिर के बारे में और भी इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

karni-mata1

चूहों की रक्षा के लिए मंदिर में बारीक जालियां भी लगाई गईं हैं, जिससे उनकी रक्षा चील, गिद्ध और अन्‍य जानवरों से की जा सके।

मां करनी मंदिर के बारे में आइए जानते हैं और भी रोचक बातें साथ ही यह भी पता लगाएंगे कि इन चूहों के पीछे आखिर कौन सा राज़ छुपा हुआ है-

आगे की स्लाइड्स में जानिए मंदिर के बारे में और भी इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

KARNI-MATA

यह मंदिर किसने बनवाया

इस मंदिर का निर्माण बीकानेर के राजा गंगा सिंह द्वारा 20वीं शताब्‍दी में करवाया था। यह मंदिर काफी बड़ा और सुंदर है। यहां चूहों के अलावा, चांदी के बडे़-बड़े किवाड़, माता के सोने के छत्र और संगमरमर पर सुन्दर नक्काशियों को दर्शाया गया है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए मंदिर के बारे में और भी इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

karni-mata3

जानिए कौन हैं ये चूहे

माना जाता है कि ये चूहे करनी माता की संतान हैं। करनी माता की कथा के अनुसार एक बार उनका सौतेला पुत्र लक्ष्मण, सरोवर में पानी पीने की कोशिश में डूब कर मर गया। जब करनी माता को यह पता चला तो उन्होंने, यम राज को उसे पुनः जीवित करने की प्रार्थना की। पहले तो यम राज ने मना किया पर बाद में उन्होंने विवश होकर उसे चूहे के रूप में पुनर्जीवित कर दिया।

आगे की स्लाइड्स में जानिए मंदिर के बारे में और भी इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

white-chuhe

सबसे पवित्र हैं सफेद चूहे

इन 20 हज़ार काले चूहों के बीच में 7 सफेद चूहे भी घूमते हैं, जो कि सबसे पवित्र माने जाते हैं। अगर आपको यह मंदिर में कहीं दिख जाएं तो समझ जाइए कि आप बहुत भाग्‍यशाली हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं जल्‍द पूरी हो जाएंगी।

आगे की स्लाइड्स में जानिए मंदिर के बारे में और भी इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

RATS

कदम घसीटते हुए चलना होता है मंदिर में

मंदिर के नियम के हिसाब से अगर किसी भक्‍त का पैर किसी भी चूहे के ऊपर पड़ गया और वह मर गया तो यह एक घोर पाप होगा। इसलिए मंदिर आने वाले भक्‍तों को अपना पहला कदम घसीटते हुए चलना होता है। पाप का भुगतान करने के रूप मे अपराधी को एक सोने या चांदी के चूहे की मूर्ति खरीद कर मंदिर में ही रखनी पड़ती है, तब जा कर उसका पाप धुलता है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए मंदिर के बारे में और भी इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

KARNI-DEVI-MAA

जानिए कौन हैं करनी माता

करनी मां को मां जगदंबा का अवतार माना जाता है। उनका बचपन का नाम रिघुबाई था। उनकी शादी के बाद ही उनका मन सांसारिक जीवन से ऊब गया। तो और उन्‍होंने खुद को माता की भक्‍ति और लोगों की सेवा में लगा दिया। इस मंदिर में एक गुफा भी है। जहां पहले करनी माता अपनी इष्ट देवी की पूजा किया करती थी। कहते हैं यही पर माता जी ज्योतिर्लिन हुई थी।

आगे की स्लाइड्स में जानिए मंदिर के बारे में और भी इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

karni-mata4

भक्‍त चूहों का जूठा प्रसाद खाते हैं

यहां पर रहने वाले चूहों को काबा कहा जाता कहां जाता है। मां को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को पहले चूहे खाते हैं, फिर उसे बांटा जाता है।

[/nextpage]

shalini

shalini

Next Story