×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हर तरफ नजर आए निराशा, खोने लगे आत्मविश्वास,हनुमान के इन 6 मंत्रों का लें सहारा

suman
Published on: 2 Jun 2018 3:22 PM IST
हर तरफ नजर आए निराशा, खोने लगे आत्मविश्वास,हनुमान के इन 6 मंत्रों का लें सहारा
X

जयपुर: हनुमान जी की आराधना सर्वोपरि माना गया है। शनिवार के दिन हनुमान जी की आराधना से हरेक काम में सफलता मिलती है।जब कभी भी आपका आत्मविश्वास खोने लगे, जीवन में हर तरफ निराशा ही निराशा का सामना होने लगे। तो ऐसी परिस्थिति में कलियुग में विचरण कर रहे महाबली हनुमान को याद करें। इनकी साधना करें। क्योंकि असफलताओं की सारी समस्याएं नकारात्मता से ही शुरू होती हैँ। लेकिन आप इस नकारात्मकता के प्रभाव से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसका सीधा और सरल रास्ता है हनुमान जी उपासना। हनुमान की उपासना से नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है। इसके लिए शनिवार की शाम किसी हनुमान मंदिर में स्नानादि से निवृत होकर लाल रंग का आसन बिछाकर उसपर बैठ जाएं।

हनुमान जी के 6 मंत्र

ॐ हुं हुं हनुमतये फट्,

ॐ पवन नन्दनाय स्वाहा

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट

वास्तु: ऐसे ना रखें गणेश जी की मूर्ति, पड़ सकता है इसका गलत प्रभाव

हनुमान जी के इस मंत्र का शुद्ध उच्चारण के साथ पाठ करें। शास्त्रीय मान्यता है कि इन मंत्रों का विधि-पूर्वक जाप करने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावतराय वज्रदेहाय वज्रनखाय वज्रसुखाय वज्ररोम्णे वज्रनेत्राय वज्रदंताय वज्रकराय वज्रभक्ताय रामदूताय स्वाहा।



\
suman

suman

Next Story