×

इस दीवाली पंचामृत का घर में करें छिड़काव, लक्ष्मी का सदा रहेगा आशीर्वाद, जानें और भी उपाय

suman
Published on: 20 Oct 2016 9:22 AM GMT
इस दीवाली पंचामृत का घर में करें छिड़काव, लक्ष्मी का सदा रहेगा आशीर्वाद, जानें और भी उपाय
X

laxami

लखनऊ: लोग खुद की भलाई के लिए ना जाने किस-किस भगवान के दरवाजे पर जाते हैं। ना जाने कितने व्रत, पूजा पाठ करते हैं। हर त्याहोर से पहले सफाई की आदत होती है और फिर नियमों का पालन। जब बात दीवाली को होतो उसमें लोग महीनों पहले से लग जाते हैं। दीवाली में लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है। माता रानी से जीवन में खुशहाली आए इसके लिए आशीर्वद मांगा जाता है। दीवाली में घर के हर कोने की सफाई तो होती है। इस दिन कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कैसे आप कुछ उपाय करके आप जीवन में खुशहाली ला सकते हैं....

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें दीवाली पर कौन सा उपाय करने से होगा लाभ....

dudh

*छोटी दीवाली के दिन घर की साफ-सफाई करने के बाद एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाए। तत्पश्चात उसे पूरे घर में छिड़के। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें दीवाली पर कौन सा उपाय करने से होगा लाभ....

coconut

*पांच एकाक्षी नारियल लाकर उसमें रोली, चन्दन और धूप दिखाकर एक लाल कपड़े में बांधकर पूजा कक्ष में रख दें। दीवाली की पूजा करने के बाद बंधी हुई पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें। ये उपाय करने से घर में धन की बरक्कत बनी रहती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें दीवाली पर कौन सा उपाय करने से होगा लाभ....

supari

*यदि परिवार में कोई लगातार बीमार रहता है तो छोटी दीवाली के दिन सात सुपाड़ी, 3 हल्दी की गांठें और पांच लौंग को एक काले कपड़े में बांधकर रोगी के पूरे शरीर पर से 19 बार उतार कर उस पोटली को किसी सुनसान स्थान पर एक फिट गढ्ढा खोदकर मिट्टी में दबा दें।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें दीवाली पर कौन सा उपाय करने से होगा लाभ....

lemon

*छोटी दीवाली के दिन हिजड़ों को हरी चूंडि़यां व हरे रंग की साड़ी दान करने से व्यवसाय दिन पर दिन फलता-फूलता रहता है। इस दिन पूरे घर में नींबू व सेंधा नमक पानी में मिलाकर पोंछा लगाने से मकान के वास्तु दोष में कमी आती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें दीवाली पर कौन सा उपाय करने से होगा लाभ....

anchamrit

*छोटी दीवाली से लेकर भैय्या दूज तक पंचामृत का भोग लगाकर घर के सभी सदस्यों को बांटे एवं दीवाली के दिन थोड़ा सा पंचामृत घर के मुख्यद्वार पर छिड़कने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है। छोटी दीवाली, धनतेरस व बड़ी दीवाली इन तीन दिनों तक गणेश स्त्रोत का पाठ करने से मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

suman

suman

Next Story