×

जीवन में आने वाली बाधा को करेगा शांत, इस मंत्र का जाप

suman
Published on: 7 Sept 2017 6:55 AM IST
जीवन में आने वाली बाधा को करेगा शांत, इस मंत्र का जाप
X

जयपुर: हमारे जीवन में हर दिन कोई ना कोई घटना घटती है। कई बार हम इनका सामना कर लेते है तो कई बार समस्या का समाधान नहीं कर पाते हैं। लेकिन कई बार ऐसी बाधा आती है, जिसका कोई हल तत्काल नहीं दिखाई नहीं देता है। लेकिन कुछ टोटको की मदद से हम जीवन में आने वाली बाधाओं को शांत कर सकते हैं।इन बाधाओं के निवारण में मंत्र जाप असरकारक है।

आगे...अगर आप का कारोबार ठीक से नहीं चल रहा है तो दूर करने के लिये लौंग और कपूर में अमलताश के फूल मिलाये, अगर अमलताश नहीं है तो कोई भी पीला फूल मिलाकर माँ दुर्गा को हवन में आहुति दें।

सम्पति सम्बन्धी बाधाओं को दूर करने के लिये लौंग और कपूर में गुड़ और खीर मिलाकर माँ दुर्गा को हवन में आहुति दें जरुर लाभ होगा।

आगे...

विवाह में आने वाली बाधा दूर करने के लिए 36 लौंग और 6 कपूर के टुकड़े लें, इसमे हल्दी और चावल मिलाकर इससे माँ दुर्गा को हवन में आहुति दें।

अगर आपको संतान प्राप्ति नहीं हो रही है तो आप लौंग और कपूर में अनार के दाने मिलाकर माँ दुर्गा को हवन में आहुति दे जरुर लाभ होगा।

बाधा दूर करने का मंत्र-

सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धनधान्य सुतान्वित:।

मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:।।



suman

suman

Next Story