×

तूतक-तूतक तूतिया का टीजर है शानदार, होगी सोनू सूद की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म

suman
Published on: 6 Sept 2016 10:31 AM IST
तूतक-तूतक तूतिया का टीजर है शानदार, होगी सोनू सूद की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म
X

मुंबई: एक जमाने में तूतक-तूतक तूतिया....पंजाबी गाना बहुत फेमस हुआ था। अब उसी नाम की एक फिल्म आ रही है। ये सोनू सूद की फिल्म है। इसका नाम भी तूतक तूतक तूतिया है। इसका टीजर सोमवार को गणेश चतुर्थी पर जारी किया गया। टीजर प्रभुदेवा के डांस और सोनू सूद के साथ ऊर्जा से भरपूर है। तूतक तूतक तूतिया के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के पोस्टर से पहले इसका टीजर जारी किया है।

फिल्म टीम से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म का प्रचार भगवान गणेश के आशीर्वाद के साथ शुरू करने से बेहतर क्या हो सकता है। केवल पोस्टर के जरिए फिल्म की ऊर्जा को दिखा पाना नामुमकिन था। इसलिए टीम ने टीजर जारी करने का फैसला किया है।इस फिल्म का डायरेक्शन विजय ने किया और इसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी हैं।

tutak

ये फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। ये फिल्म सोनू सूद प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। तूतक तूतक तूतिया का टीजर लोगों द्वारा बहुत पंसद किया जा रहा है।



suman

suman

Next Story