TRENDING TAGS :
VIDEO में देखिए एक योगा ऐसा भी! योग महोत्सव में बिग बॉस के सामने सोते रहे मंत्री
योग की बातें योगी के मंत्रियों के समझ से परे हैं। जब योगी योग पर लोगों को जागरूक करने में जुटे थे तभी उनके कर्मठ मंत्री सोने में व्यस्त थे।
लखनऊ: अब यूपी की जनता भी योगी और यहां का राजा भी योगी यह कहना है योग गुरू बाबा रामदेव का। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कुछ लोगों को योग में नहीं भोग में विश्वास है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने समाज को तोड़ा है और जाति धर्म के आधार पर बांटा है। शायद ये सब बातें योगी के मंत्रियों के समझ से परे थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब योगी योग पर लोगों को जागरूक करने में जुटे थे। योग का बखान कर रहे थे तभी उनके कर्मठ मंत्री सोने में व्यस्त थे।
यह भी पढ़ें ... योग महोत्सव 2017: बाबा रामदेव बोले- यूपी की जनता भी योगी, यूपी का राजा भी योगी
योगी के मंत्रियों को योगी की बातें उबाऊ लेक्चर लग रही थीं। Newstrack.com के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी के लेंस ने योगी के मंत्रियों की यह करतूत कैद कर उनकी सजगता की पोल खोल दी। योगी कैबिनेट में शामिल ये मंत्री हैं सुरेश कुमार खन्ना और आशुतोष टंडन। जो सीएम योगी की योग विषय पर दी जा रही स्पीच के दौरान ऊंघते हुए नजर आए। बता दें, कि शाहजहंपुर से लगातार 8 बार के बीजेपी एमएलए सुरेश कुमार खन्ना को सीएम योगी ने नगर विकास और संसदीय कार्यमंत्री तो लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से दो बार के बीजेपी एमएलए आशुतोष टंडन को तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का जिम्मा सौंपा है।
यह भी पढ़ें ... योग महोत्सव में बोले CM योगी- लोग साधु-संतों को भीख नहीं देते, PM मोदी ने मुझे सत्ता दे दी
अधिकारियों को 18-20 घंटे काम करने की नसीहत देने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री ही जब अपने बिग बॉस के सामने आलस नहीं छोड़ रहे तो भला अधिकारियों की क्या बात करें। बात तब और गंभीर हो जाती है जब ऐसी हरकतें उस कार्यक्रम के दौरान हों जहां एक प्रदेश का मुखिया पीएम को योग को पूरी दुनिया में बढ़ावा देने के लिए उनके तारीफों के कसीदे पढ़ता है और जन-जन तक योग को पहुंचाने की बात करता है।
जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले ही जब योग महोत्सव जैसे कार्यक्रम में सोएंगे तो आखिर जनता को कौन जगाएगा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए योग महोत्सव-2017 कार्यक्रम की फोटोज और वीडियो