TRENDING TAGS :
वोडा -आइडिया और एयरटेल के बाद JIO ने महंगे किये प्रीपेड-प्लान्स, यहां पढ़ें डिटेल्स
वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के साथ-साथ रिलायंस जियो ने भी मोबाइल सेवाओं की बढ़ी हुई दरों की रविवार को घोषणा की। जियो की नयी दरें छह दिसंबर से प्रभावी होंगी और 40 प्रतिशत तक महंगी होंगी।
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के साथ-साथ रिलायंस जियो ने भी मोबाइल सेवाओं की बढ़ी हुई दरों की रविवार को घोषणा की। जियो की नयी दरें छह दिसंबर से प्रभावी होंगी और 40 प्रतिशत तक महंगी होंगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह उपभोक्ता-प्रथम के अपने सिद्धांतों पर टिकी हुई है। कंपनी ने दावा किया है कि वह इस कारण शुल्क 40 प्रतिशत तक बढ़ाने के साथ 300 प्रतिशत तक अधिक फायदे भी देगी।
यहां आपको बता दे कि Newstrack.com ने इस खबर को 22 नवम्बर 2019 को 'नया मोबाइल वार' शीर्षक से प्रकाशित किया था जिसमें पहले ही ये बता दिया था कि सस्ती कॉल व डेटा दरों के जमाने भी लदने के आसार है।
अब जबकि वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के साथ-साथ रिलायंस जियो ने भी मोबाइल सेवाओं की बढ़ी हुई दरों को लागू करने का घोषणा कर दी है। Newstrack की खबर पर एक बार फिर से मुहर लग गई है।
क्या कहती है जियो
जियो ने कहा कि वह भारतीय दूरसंचार उद्योग को टिकाउ बनाने रखने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाएगी। उसने कहा कि वह दूरसंचार सेवाओं के शुल्क में संशोधन को लेकर सरकार के साथ परामर्श प्रक्रिया में सहयोग करते रहेगी।
बता दे कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने रविवार को अपने टैरिफ में 15 से 40 फीसदी की बढ़त की घोषणा की है। यह बढ़त 3 दिसंबर से लागू होगी।
जियो ने भी रविवार को अपनी नई शुल्क दर योजना में 40 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की। रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि उसका नया प्लान 'ऑल इन वन' छह दिसंबर से लागू होगा।
जियो ने एक बयान में कहा, 'जियो अनलिमिटेड वॉयस व डाटा के साथ ऑल-इन-वन प्लान लाएगी। इस प्लान में अन्य मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए उचित उपयोग की नीति होगी।' नया ऑल इन वन प्लान 40 फीसदी तक महंगा होगा। जियो के करीब 33 करोड़ ग्राहक हैं।
https://newstrack.com/india/mobile-jio-airtel-bsnl-469416.html
ये भी पढ़ें...141 रुपये में खरीदे ये मोबाइल, WhatsApp के साथ-साथ और भी हैं फीचर
वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के लिए अब चुकानी पड़ सकती इतनी कीमत
वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क पर फोन कॉल और डेटा के लिए प्री-पेड उपभोक्ताओं को अब 50 फीसदी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। उदाहरण के लिए आइडिया वोडाफोन का जो 12 जीबी डेटा प्लान पहले 999 रुपये का था वह अब 1499 रुपये का हो गया है।
इसी तरह एयरटेल के नए प्लान में हर दिन का टैरिफ 50 पैसे से 2.85 रुपये तक बढ़ गया है। एयरटेल के नए प्लान से 169 रुपये के प्लान की बात करें तो ग्राहकों को 46 फीसदी से भी ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है। वोडाफोन के करीब 38 करोड़ ग्राहक हैं, जबकि एयरटेल के करीब 28 करोड़ ग्राहक हैं।
ये भी पढ़ें...मोबाइल से करते हैं लेनदेन तो पढ़े ये जरूरी खबर,खाली हो जाएगा आपका एकाउंट