×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आपके घर के बाहर कहीं ये पौधा तो नहीं लगा, जानिए इसका जीवन पर प्रभाव

suman
Published on: 22 Dec 2017 9:03 AM IST
आपके घर के बाहर कहीं ये पौधा तो नहीं लगा, जानिए इसका जीवन पर प्रभाव
X

जयपुर:कभी-कभी जीवन में हर सुख सुविधाओं के होने के बाद भी घर में अशांति बनी रहती है, हमेशा कलह का माहौल रहता है अगर आप अपने घर की कलह को दूर करके परिवार में सुख शांति लाना चाहते है तो इसके लिए कुछ तरीका है, इन तरीकों को करने से घर की कलह दूर हो जाएगी हमेशा सुख शांति बनी रहेगी

यह भी पढ़ें...साल 2018 की शुरुआत व अंत पर भगवान शिव का आधिपत्य, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

*अगर घर में हमेशा कलह का माहौल रहता है तो इसे दूर करने के लिए अपने घर के बाहर सफ़ेद आंकड़े का पौधा लगाए, ऐसा करने से घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है

*अपने परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ाने के लिए नियमित रूप से अपने घर के हर कोने में गोमूत्र या गौ माता के दूध में गंगा जल मिलाकर छिड़काव करे, ऐसा करने से घर की शुद्ध होता है। घर की नकारात्मकता कम होती है

*रोज़ाना प्रातः काल सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे में जल डाले इनके सामने घी का दीपक जलाये, इनकी सात परिक्रमा करें तुलसी की पूजा करने के बाद किसी एकांत जगह में बैठकर तुलसी की माला से 108 बार ईश्वर विष्णु के मंत्र का जाप करे।

*सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर में जाकर उनको दूध में काले तिल मिलाकर चढ़ाएं ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति आती है

यह भी पढ़ें...मेष, कर्क, सिंह के लिए 22 दिसंबर को दिन है अच्छा, जानें बाकी राशियों का हाल



\
suman

suman

Next Story