घर के दरवाजे-खिड़कियां व सीढ़ियों में सम-विषम का रखें अंतर, तभी होगा वास्तु दोष दूर

suman
Published on: 5 Oct 2017 3:24 AM GMT
घर के दरवाजे-खिड़कियां व सीढ़ियों में सम-विषम का रखें अंतर, तभी होगा वास्तु दोष दूर
X

जयपुर: वास्तु के कुछ नियमों को अपनाकर घर-परिवार में सुख, शांति और व्यापारिक संस्थानों को समृद्धि से युक्त बनाया जा सकता है। वास्तु के अनुसार कुछ नियमों को अपनाकर जीवन में सुख ऐश्वर्य का अनुभव करें।

यह भी पढ़ें...आज की रात कर लें ये उपाय, सुख-शांति के साथ मां लक्ष्मी की कृपा होगी अपार

*घर के ड्राइंगरूम में मोर, बंदर, शेर, गाय, मृग आदि के चि‍त्र या मूर्ति रूप में किसी एक का जोड़ा रखें। इनका मुंह एक-दूसरे की तरफ हो और मुंह घर के अंदर हो, शुभ रहेगा।

*बीम के नीचे बिंदु चिप्स लगाकर बीम के दोष को दूर कर सकते हैं।

*श्रीयंत्र को केवल पूजा घर में ही रखना चाहिए।

*संपत्ति और सफलता के लिए अपने बैठक कक्ष में पिरामिड को उत्तर-पूर्व में रखें।

यह भी पढ़ें...5 अक्टूबर: मीन राशि वालों को प्रॉपर्टी के लेन-देन में हो सकता फायदा, पढ़ें गुरूवार राशिफल

*स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें। स्फटिक असली हो तो प्रभाव में वृद्धि होगी।

*भवन निर्माण में दरवाजे और खिड़कियां सम संख्या में हों और सीढ़ियां विषम संख्या में हों।

*टॉयलेट और किचन एक पंक्ति (कतार) में या आमने-सामने होना दोषकारक है।

*घर में गणेशजी की एक से अधिक मूर्ति हो तो कोई बुराई नहीं है, लेकिन पूजा एक ही गणेशजी की करनी चाहिए

*घर के बाहर या अंदर आशीर्वाद मुद्रा में देवी-देवता की मूर्ति अथवा चित्र लगाते हैं तो ध्यान रहे कि उनका मुंह भवन के बाहर की तरफ हो। सिर्फ गणेश का मुंह भवन के भीतर होना चाहिए क्योंकि गणेश के पीछे दरिद्रता रहती है।

suman

suman

Next Story