×

WORLD PHOTOGRAPHY DAY SPECIAL: तस्वीरें जो दिल को छू जाएं...

By
Published on: 19 Aug 2017 1:39 PM IST
WORLD PHOTOGRAPHY DAY SPECIAL: तस्वीरें जो दिल को छू जाएं...
X

संध्या यादव

लखनऊ: बिना कुछ कहे सब बोल जाती हैं तस्वीरें,

होते नहीं अल्फाज फिर भी कह जाती हैं तस्वीरें,

रोते हुए की मुस्कराहट बन जाती हैं,

तो कभी हंसते हुए को भी रुला देती हैं तस्वीरें।

पर क्या कभी आपने सोचा है कि इन तस्वीरों को बिना शब्दों के बोलने को मजबूर कौन करता है? कौन है जो एक बेजुबान सी तस्वीर को हजारों अल्फाजों में पिरो देता है? वह कोई और नहीं, हाथों में कैमरा लिए हुए धूप हो छांव, गर्मी हो या ठंडी, हर मौसम को झेलने वाला फोटोग्राफर होता है। जो अपने व्यूवर्स के लिए ऐसी फोटोज खींचता है, जिसे देखने के बाद खुद व्यूवर्स भी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़िए आगे का लेख और देखिए दिल को छूने वाली तस्वीरें

world photography day

कहते हैं कि जैसे नकली पंख लगाने से कौवा मोर नहीं बन जाता है या सिर्फ सफ़ेद रंग पाने से बगुला हंस नहीं बन जाता है, ठीक वैसे ही हाथों में कैमरा होने से कोई फोटोग्राफर नहीं बन जाता है। आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है। हर किसी के पास मोबाइल है और उसमें कैमरा है लेकिन वो नजरिया जो एक फोटो को अलग ही पहचान दे सके, वह तो केवल एक फोटोग्राफर के पास ही मिल सकता है।

सोशल मीडिया के किसी भी कोने में चले जाइए। फिर वह चाहे फेसबुक हो, ट्विटर हो, व्हाट्सएप्प हो, हर तरफ बस फोटोज ही फोटोज दिखाई देती हैं। लेकिन असली फोटोज तो वो होती हैं, जिन पर एक ही बार में नजरें ठहर जाएं, जिन्हें देखकर इंसान एक बार रुकने को मजबूर हो जाए।

आगे की स्लाइड में पढ़िए आगे का लेख और देखिए दिल को छूने वाली और भी तस्वीरें

world photography day

फोटोग्राफी केवल स्टार्स के लिए ही नहीं होती है। किसी को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी पसंद होती है। तो किसी को नेचर की, कोई देश की प्रॉब्लम्स को सामने लाने की कोशिश करता है। तो कोई जिंदगी को जीने का जरिया बना लेता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो शौकिया इसमें खूब आजमाते हैं। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के इस मौके पर हम आपको बताना चाहते हैं कि एक तस्वीर को खींचना आसान काम नहीं होता है?

आगे की स्लाइड में पढ़िए आगे का लेख और देखिए दिल को छूने वाली और भी

world photography day

एक फोटोग्राफर को क्या-क्या पापड़ बेलने होते हैं, यह उससे बेहतर कोई नहीं समझता है? मीडिया के फोटोग्राफर की बात ही अलग है ये अपने-अपने संस्थानों के लिए अलग फोटोज लाने में दिन-रात एक कर देते हैं। कब कौन सी घटना हो जाए, बस दौड़ पड़ते हैं। अपने कैमरे के साथ ये फोटोग्राफर की तस्वीरें हो होती हैं, जो रीडर्स को ख़बरों पर रुकने के लिए मजबूर करती हैं। वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर तो जान को जोखिम में डालकर जंगल और उससे जुड़ी तस्वीरें खींचते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़िए आगे का लेख और देखिए दिल को छूने वाली और भी तस्वीरें

world photography day

कहते हैं कि एक फोटोग्राफर तस्वीर में आवाज डालने का काम करता है। कभी-कभी जो काम अल्फाज नहीं करते हैं, वह तस्वीरें कर देती हैं। इन फोटोग्राफर का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का होता है। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के इस मौके पर Newstrack.com सभी फोटोग्राफर्स को हम बधाई देता है और दिखाता है आपको Newstrack.com के चीफ फोटोग्राफर आशुतोष त्रिपाठी के कैमरे से क्लिक की हुईं बेहद आकर्षक तस्वीरें।

आगे की स्लाइड में देखिए दिल को छू जाने वाली खूबसूरत तस्वीरें

world photography day

आगे की स्लाइड में देखिए दिल को छू जाने वाली खूबसूरत तस्वीरें

world photography day

आगे की स्लाइड में देखिए दिल को छू जाने वाली खूबसूरत तस्वीरें

world photography day

आगे की स्लाइड में देखिए दिल को छू जाने वाली खूबसूरत तस्वीरें

world photography day

आगे की स्लाइड में देखिए दिल को छू जाने वाली खूबसूरत तस्वीरें

world photography day

आगे की स्लाइड में देखिए दिल को छू जाने वाली खूबसूरत तस्वीरें

world photography day

आगे की स्लाइड में देखिए दिल को छू जाने वाली खूबसूरत तस्वीरें

world photography day

आगे की स्लाइड में देखिए दिल को छू जाने वाली खूबसूरत तस्वीरें

world photography day

आगे की स्लाइड में देखिए दिल को छू जाने वाली खूबसूरत तस्वीरें

Next Story