×

PM मोदी के अच्छे दिनों पर राहुल गांधी की चुटकी, बोले- दुल्हनिया तो मिली नहीं, गब्बर आ गया

राहुल ने कहा कि जनता को फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे की तरह अच्छे दिनों के ख्वाब दिखाकर वोट ले लिया, मगर ढाई साल बीतने के बात पता चला कि अच्छे दिन तो नहीं आए लेकिन गब्बर सिंह जरुर आ गया।

zafar
Published on: 17 Feb 2017 9:15 PM IST
PM मोदी के अच्छे दिनों पर राहुल गांधी की चुटकी, बोले- दुल्हनिया तो मिली नहीं, गब्बर आ गया
X

फतेहपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के अच्छे दिनों की तुलना फिल्म शोले के गब्बर सिंह से की। राहुल ने कहा कि जनता को फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे की तरह अच्छे दिनों के ख्वाब दिखाकर वोट ले लिया, मगर ढाई साल बीतने के बात पता चला कि अच्छे दिन तो नहीं आए लेकिन गब्बर सिंह जरुर आ गया।

बरगला रही है बीजेपी

-कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम ने नोटबंदी करके देश के 50 सबसे अमीर परिवारों को डेढ़ लाख करोड़ का फायदा पहुंचाया।

-उन्होंने कहा कि देश की जनता लाइनों में लगी रही और विजय माल्या पीएम मोदी की बदौलत लंदन में मौज कर रहा है।

-राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी विदेशों में जमा काले धन पर तो आक्रमण बोल नहीं पाए, उल्टा देश की जनता पर नोटबंदी का आक्रमण बोल दिया।

-उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों का कर्ज माफ करने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह चाहते तो कैबिनेट की मीटिंग बुला कर कर्ज माफ कर देते।

-कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सिर्फ देश की जनता को बरगलाने में जुटी है।

-राहुल गांधी हुसैनगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे।

-फतेहपुर में कांग्रेस और सपा गठबंधन ने हुसैनगंज और खागा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतारे हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज और वीडियो ...

पीएम मोदी के अच्छे दिनों पर राहुल गांधी की चुटकी, कहा- दुल्हनिया तो मिली नहीं गब्बर आ गया

पीएम मोदी के अच्छे दिनों पर राहुल गांधी की चुटकी, कहा- दुल्हनिया तो मिली नहीं गब्बर आ गया

पीएम मोदी के अच्छे दिनों पर राहुल गांधी की चुटकी, कहा- दुल्हनिया तो मिली नहीं गब्बर आ गया

पीएम मोदी के अच्छे दिनों पर राहुल गांधी की चुटकी, कहा- दुल्हनिया तो मिली नहीं गब्बर आ गया



zafar

zafar

Next Story