×

राजपाल यादव बोले- हमारी पार्टी UP के लोगों का दूर करेगी डर, करेंगे कुछ स्पेशल

अभिनेता से नेता बने यूपी के शाहजहांपुर के निवासी राजपाल यादव ने कहा कि आज तक यूपी भयमुक्त और रामराज्य वाला प्रदेश नहीं बन सका है। ये आते हैं तो उसका डर, वो आते हैं तो उनका डर, यहां यही चला आ रहा है। मेरी नई सर्व सम्भाव पार्टी (एसएसपी) संवाद की राजनीति कर प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आगामी यूपी चुनाव में 400 सीटों पर लड़ेगी। पार्टी निंदा और विवाद से कोसों दूर रहेगी। दरअसल राजपाल यादव रविवार को अपने फ्रेंड अजय प्रताप सिंह के बुलावे पर गोरखपुर बेस्ट ड्रामेबाज के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने बतौर चीफगेस्ट आए थे।

tiwarishalini
Published on: 6 Nov 2016 9:00 PM GMT
राजपाल यादव बोले- हमारी पार्टी UP के लोगों का दूर करेगी डर, करेंगे कुछ स्पेशल
X

गोरखपुर: अभिनेता से नेता बने यूपी के शाहजहांपुर के निवासी राजपाल यादव ने कहा कि आज तक यूपी भयमुक्त और रामराज्य वाला प्रदेश नहीं बन सका है। ये आते हैं तो उसका डर, वो आते हैं तो उनका डर, यहां यही चला आ रहा है। मेरी नई सर्व सम्भाव पार्टी (एसएसपी) संवाद की राजनीति कर प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आगामी यूपी चुनाव में 400 सीटों पर लड़ेगी। पार्टी निंदा और विवाद से कोसों दूर रहेगी। दरअसल राजपाल यादव रविवार को अपने फ्रेंड अजय प्रताप सिंह के बुलावे पर गोरखपुर बेस्ट ड्रामेबाज के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने बतौर चीफगेस्ट आए थे।

यूपी में 400 सीट पर अकेले लड़ेंगे चुनाव

-राजपाल यादव ने कहा कि सर्व सम्भाव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बड़े भाई श्रीपाल यादव हैं।

-पार्टी का गठन एक साल पहले वृंदावन धाम में हुआ था।

-पार्टी आगामी 2017 यूपी विधानसभा के 400 सीटों पर अकेले चुनाव लडेगी।

-उन्होंने किसी अन्य पार्टी से गठबंधन से अभी इनकार किया है।

यह भी पढ़ें ... कॉमेडियन राजपाल ने बनाई पॉलिटिकल पार्टी, UP की सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

यूपी विकास में 50 साल पीछे

-राजपाल यादव ने कहा कि विकास की बात करें तो यूपी विकास के मामले में अभी भी पचास साल पीछे हैं।

-यहां आज भी भयमुक्त समाज और राम राज्य की स्थापना नहीं हो सकी है।

-उनकी पार्टी यूपी को भयमुक्त और राम राज्य बनाना चाहती है।

-वे अभी तक व्यापार और परिवार देख रहे थे लेकिन अब यूपी के लिए कुछ विशेष करना चाहते हैं।

-उनकी पार्टी का मुद्दा है कि लोग एक दूसरे के साथ प्यार से रहें।

यह भी पढ़ें ... गलत एफिडेविट का मामला, एक्टर राजपाल यादव को काटनी होगी बाकी सजा

पांच करोड़ की धोखाधड़ी शाहजहाँपुर की साजिश

-राजपाल यादव ने पांच करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप को शाहजहांपुर की साजिश बताया।

-उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में है।

-वे भी चाहते हैं कि इस पर जजमेंट जल्दी आए।

-उन्होंने कहा कि वह यह देखना चाहते हैं कि पांच करोड़ का यह मामला फ्रॉड है, लोन है, या फिर इन्वेस्टमेंट है।.

-सिनेमा में इन्वेस्टमेंट ही होता है और उनका उस फिल्म में लगा 17 करोड़ का पता नहीं चल रहा है।

-फिल्म 22 करोड़ की थी जिसमें पांच का मामला उठा लेकिन 17 का क्यों नहीं उठाया गया।

कंटेंट ओरियेंटेड फिल्मो पर बालीवुड को करना होगा काम

-राजपाल यादव ने कहा कि अब जमाना कंटेंट ओरियंटेड फिल्मों का है इसलिए बालीवुड को इसी पर काम करना होगा।

-बॉडी में नौ रस होते हैं उन्हीं रसों में से एक हास्य है।

-सिर्फ हास्य से कुछ नहीं हो सकता सभी रसों का फिल्म में होना जरूरी है।

-उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेरी 7 फिल्में हैं। उनमें से 'ये है लालीपॉप' 11 नवंबर को रिलीज हो रही है।

रंगमंच कभी नहीं रहा कमजोर

-राजपाल यादव ने कहा कि रंगमंच न पहले कमजोर था और न अब है।

-कठिन परिश्रम, अच्छा व्यवहार और आत्मविश्वास ही सफलता दिलाता है।

-उन्होंने कहा कि सिनेमा जीवन में सब कुछ समय पर निर्भर करता है।

-सिनेमा में हम इलूजन को पेश करते हैं।

मेरा गांव विश्व का सबसे बड़ा और अच्छा गांव

-राजपाल यादव ने कहा कि हम छोटे हैं, छोटे शहर से आए हैं।

-इसका भ्रम निकालकर हमें जीवन में सफल होने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए।

-उन्होंने कहा कि मेरे लिए मुंबई कर्मभूमि है और यूपी जन्मभूमि है।

-इसलिए मेरा गांव विश्व का सबसे बड़ा और अच्छा गांव है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story