×

पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतारेगी सर्व समभाव पार्टी, राजपाल यादव ने कहा सबकी हो सरकार

नई नवेली सर्व समभाव पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी न करने के सवाल पर राजपाल यादव ने कहा कि अभी तो बड़ी पार्टियों ने भी नाम घोषित नहीं किये हैं हम तो नये हैं। राजपाल यादव ने कहा कि चुनाव चिह्न मिलने के बाद उनकी पार्टी 390 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्‍याशी उतारेगी।

zafar
Published on: 8 Jan 2017 6:52 PM IST
पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतारेगी सर्व समभाव पार्टी, राजपाल यादव ने कहा सबकी हो सरकार
X

पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतारेगी सर्व समभाव पार्टी, राजपाल यादव ने कहा सबकी हो सरकार

गोरखपुर: अभिेनता से नेता बने सर्व समभाव पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष राजपाल यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 390 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। राजपाल गोरखपुर के बेलीपार के भस्‍मा में धराधाम मंदिर का शिलान्यास करने आए थे। समाजवादी पार्टी के घमासान पर राजपाल यादव ने कहा कि उनकी दुआ है कि सबका घर अच्‍छा चले।

390 सीटों पर ताल

-नई नवेली सर्व समभाव पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी न करने के सवाल पर राजपाल यादव ने कहा कि अभी तो बड़ी पार्टियों ने भी नाम घोषित नहीं किये हैं हम तो नये हैं।

-ऐक्टर से पॉलिटीशियन बने राजपाल यादव ने कहा कि चुनाव चिह्न मिलने के बाद उनकी पार्टी 390 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्‍याशी उतारेगी।

-प्रत्‍याशियों की जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कर्मशील अभिनेता हैं, कर्म की बात करते हैं परिणाम की नहीं।

-राजपाल ने कहा कि अभी तो राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई है और अब जीवन भर इसी क्षेत्र में रहना है।

-राजपाल ने कहा कि 200 दिन व्‍यापार के, 100 दिन प्रचार के और 65 दिन परिवार के लिये तय हैं।

सबकी हो सरकार

-उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में एक ऐसी सरकार बने जो हमारी-तुम्हारी सरकार नहीं बल्कि सबकी सरकार हो।

-राजपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सर्व धर्म समभाव पार्टी हिन्‍दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।

-उन्होंने कहा कि हम छह भाई हैं और दो को देश की सेवा के लिए राजनीति में समर्पित कर दिया है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतारेगी सर्व समभाव पार्टी, राजपाल यादव ने कहा सबकी हो सरकार

पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतारेगी सर्व समभाव पार्टी, राजपाल यादव ने कहा सबकी हो सरकार

पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतारेगी सर्व समभाव पार्टी, राजपाल यादव ने कहा सबकी हो सरकार

पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतारेगी सर्व समभाव पार्टी, राजपाल यादव ने कहा सबकी हो सरकार

zafar

zafar

Next Story