TRENDING TAGS :
ADR: माननीय की दौड़ में शामिल 218 करोड़पति नहीं भरते ITR, 1,210 कैंडिडेट के पास पैन कार्ड तक नहीं
लखनऊ: केंद्र सरकार डिजिटल लेन-देन के जरिए कैशलेस इकॉनमी को बढ़ाने पर जोर दे रही है। पर जनता की कौन कहे, जनप्रतिनिधियों पर ही इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। चुनाव में प्रत्याशियों के दाखिल किए गए एफिडेबिट इस हकीकत को दर्शा रहे हैं।
माननीय बनने की दौड़ में शामिल विभिन्न दलों के 218 करोड़पति उम्मीदवार आयकर विवरण (आईटीआर) नहीं भरते हैं। 1210 उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण तक घोषित नहीं किया है।
कईयों ने नहीं घोषित किए आयकर विवरण
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में 46 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा घोषित की है। लेकिन उन्होंने अपना आयकर विवरण घोषित नहीं किया है। दूसरे चरण में 50, तीसरे चरण में 26, चौथे चरण में 28, पांचवें चरण में 18, छठे चरण में 28 और सातवें चरण में 22 कैंडिडेट्स ने अपनी वार्षिक आय का विवरण इनकम टैक्स विभाग के समक्ष पेश नहीं किया है।
ये भी पढ़ें ...ADR रिपोर्ट: AAP ने छुपाया 57% चंदे का स्रोत, तो कांग्रेस ने नहीं बताया कहां से आया 83% चंदा
संपत्ति करोड़ों में लेकिन नहीं भरा आईटीआर
रिपोर्ट के अनुसार गोंडा से प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह की संपत्ति 49 करोड़ है। इसी तरह हाथरस से अमर सिंह यादव 20 करोड़ और गाजियाबाद से कैंडिडेट जाकिर अली की संपत्ति 18 करोड़ है। पर इन लोगों ने भी आईटीआर नहीं भरा है।
58 फीसदी ने नहीं घोषित किया आयकर विवरण
इतना ही नहीं कुल 4,823 प्रत्याशियों में से 2,790 यानि 58 फीसदी ने अपना आयकर विवरण घोषित नहीं किया है। एडीआर के मुख्य समन्वयक संजय सिंह का कहना है कि जिन प्रत्याशियों के पास करोड़ों की संपत्ति है। वह भी आईटीआर नहीं भरते हैं। इनकम टैक्स (आईटी) विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए।