TRENDING TAGS :
जीत के बाद अमनमणि ने लिया योगी का आशीर्वाद, कहा- BJP में जाने पर कर सकता हूं विचार
गोरखपुर: सारा हत्याकांड के मुख्य आरोपी और नौतनवा से निर्दलीय विधायक चुने गए अमनमणि त्रिपाठी ने रविवार (12 मार्च) को गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय सांसद योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में अमनमणि ने कहा, 'मैं भी चाहता हूं कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी के सीएम बनें।' कहा, यह मेरी जीत नहीं। नौतनवा की नागरिकों की जीत है। उनके अथक प्रयास से हमको जीत मिली है।'
'कोई भी ले सकता है योगी का आशीर्वाद'
नवनिर्वाचित विधायक अमनमणि ने कहा, पूर्वांचल की जनता और मैं भी चाहता हूं कि योगी आदित्यनाथ ही सीएम बनें। एक अन्य सवाल के जवाब में कि क्या आप बीजेपी में शामिल होने के लिए योगी से मुलाकात करने आए हैं के जवाब में अमनमणि त्रिपाठी ने कहा, कि 'इस मंदिर में दर्शन और योगी जी का आशीर्वाद किसी भी राजनैतिक दल से जुड़ा व्यक्ति ले सकता है। वो इस मंदिर के महंत हैं। इनका आशीर्वाद सबको मिलता है मुझे भी मिला है।'
कर सकता हूं विचार
अमनमणि ने आगे कहा, मैं योगी जी के काम से बहुत प्रभावित हूं। मैं और मेरा परिवार योगी जी का सम्मान करता है। एक बार फिर बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में इस पर मैं विचार कर सकता हूं।'