अफजाल ने कहा- मीडिया हमें बताती है माफिया, हमारे परिवार ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई

priyankajoshi
Published on: 13 Feb 2017 9:25 AM GMT
अफजाल ने कहा- मीडिया हमें बताती है माफिया, हमारे परिवार ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई
X

प्रतापगढ़ : मुख्तार अंसारी के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने सोमवार (13 फरवरी) को प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) प्रत्याशी प्रेमानंद और मनु महाराज के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनसभा को करते हुए रामपुर बजहा की बाग में कहा, 'मेरे परिवार के 8 लोगों ने हिंदुस्तान की आजादी के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।'

मीडिया पर लगाए आरोप

अफजाल अंसारी ने कहा कि देश को चलाने के लिए कार्यपालिका, व्यवस्थापिका, न्यायपालिका और चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया होती है। परंतु यह मीडिया वाले सच को सच नहीं लिखते हैं। उन्होंने पूरे जनसभा में सामाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा पत्रकारों के ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी। अफजाल ने कहा कि इसमें भी कुछ एक ईमानदार लोग बचे हैं |

अंसारी का कहना है कि देश की आजादी के पीछे पूर्वांचल का वह गढ़ गाजीपुर और बलिया है। दो दर्जन लोगों ने आजादी में अपनी जान गवाई हैं। उनका कहना है कि इन आरएसएस के लोगों ने अगर देश के पीछे उंगली भी कटाई हो तो यह मीडिया वाले दर्शाएं। ये फिरकापरस्त ताकतें हम लोगों को माफिया कहती हैं।

और क्या कहा अफसाल ने?

अफजाल ने कहा, 'समस्त मीडिया कर्मियों से निवेदन करता हूं कि वह जाकर मेरे परिवार के बारे में जूता पालिश करने वाले, बोरा ढोने वाले, ठेला लगाने वाले लोगों से पता करें कि क्या हम लोगों ने किसी की संपत्ति, किसी का मकान, किसी गरीब मजलूम को सताया है और रही बात मेरे परिवार की तो मेरा परिवार गरीबों की मदद करता है जो भी गरीब निसहाय व्यक्ति हम लोगों से अपनी पीड़ा को बताएगा उसके लिए हम खड़े हैं। सरकार चाहे हमको माफिया डॉन कहे चाहे कुछ भी कहे हम मदद करते हैं, और गरीबों की मदद करते रहेंगे |

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story