×

अखिलेश बोले-प्रत्याशियों की गलती माफ करो, ये मेरा चुनाव है जिता कर सरकार बनवा दो

अखिलेश यादव ने कहा कि हमने लोगों को सीधा लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं लागू कीं, तो दूसरी तरफ लोग तीन साल से सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं। बीजेपी ने आज तक जनता को कुछ नहीं दिया और करोड़ों रुपए देकर टिकट खरीदने वाले आपको ठगना चाहते हैं।

zafar
Published on: 21 Feb 2017 7:27 PM IST
अखिलेश बोले-प्रत्याशियों की गलती माफ करो, ये मेरा चुनाव है जिता कर सरकार बनवा दो
X

प्रतापगढ़: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ये मेरा चुनाव है और मुझे जिता कर सरकार बनवाने में सहयोग करिये। उन्होंने अपने किसी भी प्रत्याशी की किसी भी गलती के लिये माफ कर देने की बात कही। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रतापगढ़ में प्रचार सभा में बोल रहे थे।

अखिलेश की अपील

-अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनवा दीजिये और गलती हुई हो तो माफ कर दीजिये।

-मुख्यमंत्री ने लोगों से गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की भावुक अपील की।

-अखिलेश यादव ने कहा कि हमने लोगों को सीधा लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं लागू कीं, तो दूसरी तरफ लोग तीन साल से सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं।

-मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने आज तक जनता को कुछ नहीं दिया और करोड़ों रुपए देकर टिकट खरीदने वाले आपको ठगना चाहते हैं।

-शहर के केबी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सभा में राजा भैया और प्रमोद तिवारी समेत सपा और कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद थे।



zafar

zafar

Next Story