TRENDING TAGS :
अखिलेश गुट ने पूरी की तूफानी चुनाव प्रचार की तैयारी, 19 जनवरी से होंगी ताबड़तोड़ रैलियां
सीएम अखिलेश यादव गुट ने यूपी में 11 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार की तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी में 19 जनवरी से रैलियों के साथ सीएम अखिलेश यादव चुनावी बिगूल फूकेंगे।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रहे घमासान के बीच सीएम अखिलेश यादव गुट ने यूपी में 11 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार की तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी में 19 जनवरी से रैलियों के साथ सीएम अखिलेश यादव चुनावी बिगूल फूकेंगे।
तूफानी चुनाव प्रचार की तैयारी
-सूत्रों के अनुसार, अखिलेश गुट ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए तूफानी चुनाव प्रचार की तैयारी की है।
-बताया जा रहा है कि सीएम अखिलेश 19 जनवरी को यूपी के आगरा से रैली की शुरुआत करेंगे।
-इसी दिन वह अलीगढ़ में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
-उनकी योजना एक दिन में 2-3 रैलियों को संबोधित करने की है।
-ऐसे में एक दिन में ज्यादा से ज्यादा रैलियों को संबोधित करने के लिए अलग-अलग तारीखों के लिए कुल 19 हेलिकॉप्टर बुक किए गए हैं।
यह भी पढ़ें ... ‘साइकिल’ पर दावेदारी: चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों की सुनी दलील, फैसला रखा सुरक्षित
चुनाव आयोग करेगा पार्टी सिंबल का एलान
-गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में पिछले कई महीनों से चल रही रार के कारण पार्टी दो खेमे (मुलायम-अखिलेश) में बंट गई है।
-समाजवादी पार्टी में छिड़ी संगठन में तकरार के बाद बात पार्टी सिंबल के दावेदारी तक आ पहुंची।
-नतीजा यह हुआ कि दोनों गुटों को चुनाव आयोग जाना पड़ा।
-आयोग ने इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सोमवार (16 जनवरी) तक के लिए सुरक्षित रख लिया।
यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग
यूपी में कब कब है चुनाव ?
-बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
-यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
-पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को होगा। इसके बाद 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च और 8 मार्च को विधानसभा चुनाव होने हैं।
-सभी राज्यों में चुनावी नतीजे 11 मार्च को घोषित होंगे।